T-20 cricket tournament: मैच में चौके-छक्कों की बारिश, क्रिकेट बड्डीज और तारिक क्लब ने हासिल की जीत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सुमित गुप्ता की शानदार गेंदबाजी की बदौलत तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट बड्डीज ने एसएमआर क्लब को 20 रन से पराजित किया। 24 रन देकर चार विकेट लेने वाले सुमित मैन ऑफ द मैच चुने गए। एक अन्य मैच में तारिक क्लब ने कॅरियर लायंस को 5 विकेट से पराजित किया।

पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट बड्डीज ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट पर 187 रन बनाए। सोनू स्वरूप ने 42 रन, आईसी अग्रवाल ने नाबाद 34 और फखरुजमां ने 33 रन की पारी खेली। जवाब में एसएमआर क्लब नौ विकेट पर 167 रन पर सिमट गया। छठे नंबर पर उतरे राशिद 31 गेंदाें पर 7 चौके व दो छक्के लगाकर 61 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। रेहान ने 38 व शिव श्रीवास्तव ने 23 रन बनाए।

दिन के दूसरे मैच में तारिक क्लब ने मैन ऑफ द मैच नैयर जमाल (4 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से कॅरियर लायंस को 5 विकेट से पराजित किया। कॅरियर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 141 रन बनाए। अनिल लाल (40), एहसन (24), धीरज अग्रवाल (22) व अफसर सिद्दीकी (20) ही टिक कर खेल सके। तारिक क्लब से नैयर जमाल को 10 रन देकर चार विकेट एवं मयंक व हनी जाफरी को दो-दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में तारिक क्लब ने 18.5 ओवर में 5 विकेट पर जीत के लिए जरूरी 142 रन बना लिए। सलामी बल्लेबाज जसविंदर सिंह (49 रन, 26 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) व अमिताभ सिंह (32) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। फिर फिरोज खान व मयंक ने नाबाद 20-20 रन बनाकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। कॅरियर लायंस से एहसान को तीन व अजीम रहमान को दो विकेट की सफलता मिली।

यह भी पढ़ेः हर्ष के खेल से लामार्टिनियर कॉलेज बना चैंपियन, डॉ. जगदीश गांधी मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट

संबंधित समाचार