बदायूं: शादी के घर में चोरों ने किया छह लाख के माल पर हाथ साफ

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बेटी की शादी के लिए घर में रखे थे सोने-चांदी के जेवर और अन्य सामान

उघैती, अमृत विचार। थाना उघैती क्षेत्र में चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस भी खुलासा करने में नाकाम है। चोर बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं। गांव रायपुर कला में चोरों ने तीन भाइयों के घरों को निशाना बनाया। छह लाख के सोने-चांदी के जेवर और सामान चोरी करके ले गए। 

गांव रायपुर कला निवासी इकबाल, अकबर और अनवर पुत्र लढ़तू शाह हिमाचल और पंजाब में रहकर मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। कुछ दिन मजदूरी करने के बाद कुछ दिन के लिए वह अपने गांव आ जाते हैं। कुछ दिन पहले इकबाल की बेटी का रिश्ता तय हुआ था। जिसके चलते उन्होंने सोने-चांदी के जेवर खरीदकर घर पर रख लिए थे। वहीं अन्य दोनों भाइयों ने भी अपना पीतल के बर्तन और सामान इकबाल के घर पर रख दिए थे। तीनों भाई घर पर ताला डालकर मजदूरी करने चले गए थे। सोमवार को उनके तहेरे भाई सत्तार अली की बेटी की बारात आ रही थी। सत्तार ने तीनों भाइयों को बेटी की शादी की दावत भेजी थी। तीनों भाई रविवार सुबह गांव आ गए थे। तीनों भाइयों के घर के ताले टूटे पड़े थे। सामान बिखरा हुआ था। संदूक और घर का कीमती सामान गायब था। घर की महिलाएं चिल्लाने लगीं। घर के पास में लकड़ी की सीढ़ी लगी मिली। परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। इकबाल ने तहरीर देकर बताया कि चोर सोने-चांदी के जेवर, तांबा व पीतल के बर्तन, अकबर के घर से एलईडी व सोने-चांदी की चीजें, अनवर के घर से चांदी के जेवर चोरी करके ले गए। बताया कि तीनों भाइयों के घर से लगभग छह लाख की चोरी हुई है। थानाध्यक्ष राजेश कौशिक ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बदायूं : दो चौकी इंचार्ज समेत तीन लाइनहाजिर, जाम लगाने वालों पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार