बदायूं: नौजवानों को अपने साथ जोड़ रहा सटोरिया गैंग, पूर्व मंत्री ने एसएसपी को पत्र लिखकर की ये मांग

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पूर्व मंत्री आबिद रजा का आरोप, सटोरियों साथ कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल 

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सदर क्षेत्र में जुआ, सट्टा के फड़ सज रहे हैं। मोबाइल पर भी सट्टा लगाया जा रहा है। सट्टे को लेकर कुछ साल पहले मोहल्ला खंडसारी और कबूलपुरा में हत्या के बाद अब लालपुल पर सट्टे की शिकायत करने पर युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। सोमवार को पूर्व मंत्री व सपा के राष्ट्रीय सचिव आबिद रजा ने एसएसपी को पत्र लिखकर शहर में सट्टा, जुआ बंद कराने और किसी बड़े अधिकारी से जांच कराने की मांग की है। कहा कि सट्टा लगाने वाले लोग नौजवानों को लालच देकर अपने साथ जोड़कर गैंग बनाकर काम कर रहे हैं। कुछ पुलिसकर्मी भी उनके साथ मिले हैं। डर की वजह से लोग उनकी शिकायत नहीं कर पाते। 

पूर्व मंत्री ने एसएसपी के लिए कहा कि उनकी कार्यशैली से लोग बहुत प्रभावित हैं। गलत कामों में फंस रहे नौजवानों के माता-पिता उनसे उम्मीद लगाए हैं। कहा कि शहर में जुआ और सट्टा का कारोबार चरम पर है। तीन दिन पहले हुआ लालपुल हत्याकांड इसका प्रमाण है। शहर में जुआ व सट्टा कराने वाले गिरोह बनाकर काम करते हैं। वह लोग सत्ता बदलने पर उस पार्टी का झंडा अपने घरों पर लगाकर लोगों में रौब तक झाड़ते हैं। स्थानीय पुलिस पर दवाब बनाकर लोगों में खौफ कायम कर रखा है। यह लोग अपनी चमक दिखाकर व लालच देकर नौजवानों को अपने गैंग से जोड़ लेते हैं। पहले यह लोग समाज में सिर झुकाकर चलते थे। उन्हें समाज का डर था लेकिन आज उनके हौसले बुलंद हैं। लालपुल, नवादा और सोथा में बड़े स्तर पर जुआ व सट्टा चल रहा है। कुछ स्थानीय पुलिसकर्मी भी सटोरियों के साथ शामिल हैं। पूर्व मंत्री ने किसी सीनियर अधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। कहा वर्ना गलत धंधों से जुड़े लोग शहर में हत्याएं कराते रहेंगे।

42

इस्लामनगर में सट्टे के नंबरों का स्क्रीनशॉट वायरल
सोमवार को मोबाइल पर सट्टे का नंबर लगाने का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है। जिसमें कोई युवक सट्टे के नंबर भेज रहा है। जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने ओके भी लिखा है। यह स्क्रीनशॉट इस्लामनगर क्षेत्र का बताया जा रहा है। सट़्टा लगाने वाला युवक बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाला बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: शादी के घर में चोरों ने किया छह लाख के माल पर हाथ साफ

संबंधित समाचार