जम्मू-कश्मीर में दो बसों की भिड़ंत, हादसा में सीतापुर के 9 तीर्थयात्री घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सीतापुर, अमृत विचार: जम्मू-कश्मीर के रियासी जनपद में दो बसें आपस में टकरा गईं। सड़क हादसे में सीतापुर के रहने वाले 9 तीर्थ यात्री घायल हुए हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

जम्मू और कश्मीर के रियासी जनपद में कटड़ा मार्ग पर बस और मिनी बस की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में भगवान शिव दर्शन के लिए शिवखोड़ी जा रहे नौ श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला रियासी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों की पहचान सीतापुर निवासी राम मिलन पुत्र बोध राज, दिनेश कुमार पुत्र सुरेश चंद्र, पूजा देवी पत्नी दिनेश कुमार, नैतिक पुत्र दिनेश कुमार, आदर्श द्विवेदी पुत्र संतोष कुमार, लक्ष्मी देवी पत्नी राकेश कुमार, पूनम पत्नी राकेश कुमार, कंचन पत्नी दिनेश कुमार, शिवम पुत्र राम कुमार के रूप में हुई है।

घायल श्रद्धालुओं ने फोन पर अपने करीबियों को बताया है कि वे लोग बाबा शिव खोड़ी दर्शन के लिए कटड़ा से रियासी की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक अन्य बस को ओवरटेक करते समय हादसा हुआ। हादसे में सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- Sitapur News: लोडर चालक की लापरवाही से गई मजदूर की जान, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार