Lucknow News : सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल के मुख्य प्रभारी बने सैयद फैजी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार। सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ आज लखनऊ के हुसैनाबाद बाजार में हुआ है । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बच्चों को शिक्षा सामग्री, बिस्किट और चॉकलेट वितरित की गई, जो समाज के प्रति संगठन की सेवा भावना को दर्शाता है। उद्घाटन समारोह में यह घोषणा की गई कि कार्यालय के माध्यम से व्यापारी समाज की समस्याओं का समाधान और सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और आसिम मार्शल ने सैयद फैजी को लखनऊ का मुख्य प्रभारी और रवि वर्मा को गोमतीनगर का प्रभारी नियुक्त किया, जो संगठन के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ककककक (1)

इस आयोजन में समाजसेवा, व्यापार, और धार्मिक क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह, महिला आयोग सदस्य ऋतु शाही, सैयद फैजी, संजय गुप्ता, नुजहत खान, सुमन रावत, रज़िया नवाज, हज कमिटी सदस्य कब्बन नवाब, हुसैनाबाद बाजार प्रभारी जमील किराना, प्रदेश प्रवक्ता इमरान खान भारतीय, प्रदेश सचिव नूरुल हुदा, प्रदेश सचिव आनंद रस्तोगी, सरोजनीनगर अध्यक्ष दिनेश यादव, सत्यदेव राजपूत, श्याम सिंह, पार्षद सुनील रावत, नीलम रावत, सरदार हरजीत सिंह, नूर आलम, रिजवान, रज्जन खान, आसिफ मिर्ज़ा, साजिद, शहीद, रवि वर्मा, रामा शंकर विश्वकर्मा, उमा शंकर सैनी, ललित मिश्रा, महेंद्र सिंह, जमाल, डॉ. इकबाल, समाजसेवी रहमत अली, डॉ. सुबोध शुक्ला, जे. बी. सिंह, एमएल त्रिपाठी, डॉ. प्रदीप पांडे, समाजसेवी हसीन कामिल, एडवोकेट मीसम नकवी, एडवोकेट मिथिलेश सिंह, एडवोकेट शहाब, एडवोकेट मोहम्मद तारिक समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- धोखाधड़ी का खेल : सचिवालय में नौकरी व पीएम आवास के नाम पर ठगे डेढ़ लाख

 

संबंधित समाचार