रुद्रपुर: सहपाठियों ने की हाथापाई, लापता हो गया छात्र

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा चौकी इलाके में सहपाठियों द्वारा हाथापाई किए जाने के बाद छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। छात्र की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बरामदगी की मांग की।

रविवार की सुबह कुछ महिलाएं कोतवाली पहुंचती है। जहां रंपुरा बस्ती निवासी खुशबू ने बताया कि उसका बेटा शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा 11 वीं में पढ़ता है। दो दिन पहले एक छात्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। तो आरोपी छात्र ने अ अपने साथियों के साथ मिलकर बेटे के साथ हाथापाई की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया।

आरोप था कि 15 से 16 युवकों ने बेटे को बहुत अपमानित किया और अमर्यादित व्यवहार भी किया। बताया कि शनिवार की शाम आठ बजे पुनः: आरोपी युवको ने बेटे को घेर लिया और अमर्यादित व्यवहार किया। जिसके बाद से ही बेटा मानसिक अवसाद से गुजर रहा था और शनिवार को अचानक घर से लापता हो गया।

शिकायतकर्ता ने आशंका जताई की। कही बेटा मानसिक अवसाद के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं कर दे। उन्होंने पुलिस से छात्र की बरामदगी की मांग की। तहरीर आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: हेलीकॉप्टर से पहुंची जीटीसीसी टीम, स्टेडियम का लिया जायजा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज