संपादकीय, 18 नवंबर... मणिपुर में संकट

संपादकीय, 18 नवंबर... मणिपुर में संकट

मणिपुर में एक बार फिर से हालात बिगड़ते दिख रहे हैं। राज्य में पिछले दिनों एक के बाद एक हुई हिंसक घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को इंफाल घाटी के विभिन्न जिलों में गुस्साई भीड़ ने भाजपा के तीन और विधायकों तथा कांग्रेस के एक विधायक के आवास को लगा दी। इसी के साथ घाटी में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं। मणिपुर के जिरीबाम जिले में दो महिलाओं और एक बच्चे के शव बराक नदी से शनिवार को बरामद किए गए जबकि एक महिला एवं दो बच्चों के शव शुक्रवार रात मिले। ऐसा आरोप है कि उग्रवादियों ने अपहरण के बाद इनकी हत्या कर दी।

मई 2023 में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच टकराव शुरू होने के बाद से 250 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 60,000 से अधिक विस्थापित हुए हैं। मई 2023 से शुरू हुए विवाद के बाद से राज्य में मैतेई, कुकी और नगा समुदायों के बीच टकराव जारी है। केंद्र और राज्य सरकार के सुलह के लिए हर संभव प्रयास के बावजूद कोई समाधान निकाला नहीं जा सका है। सवाल है कि इस विवाद को अभी तक क्यों सुलझाया नहीं जा सका है। पिछले सोमवार को जिरीबाम में मुठभेड़ स्थल पर मिले 10 हथियारों में दो ऐसे थे जो पुलिस से लूटे गए थे।

इससे पता चलता है कि राज्य में गंभीर शासन संकट है। पूर्वोत्तर ने लंबे समय तक उग्रवाद की मार झेली है। हिंसा के कारण राज्य में सामाजिक और सांस्कृतिक तनाव भी बढ़ चुका है, और कई परिवार विस्थापित हो चुके हैं। सीओसीओएमआई ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम को तत्काल हटाने की मांग की है, जिसे हाल ही में छह पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पुनः लागू किया गया है। इस संकट के हल के लिए केंद्र को पहल करनी चाहिए। सरकार को क्षेत्र के लोगों में स्वामित्व और अपनेपन की भावना को बढ़ावा देने के लिए निर्णय लेने की प्रक्रिया में उनकी भागीदारी को प्रतोसाहित करना चाहिए।

 गौरतलब है कि पूर्वोत्तर भारत में जातीय संबंध बहुत ही जटिल हैं, और एक बार हिंसा भड़क जाने पर उसका लंबा दौर चल सकता है। केंद्र को मैतेई और कुकी समुदायों को शांति की दिशा में प्रेरित करने के लिए अपनी कोशिशें बढ़ानी चाहिएं। इस संकट को सुलझाने के लिए सक्रिय कदम उठाने की जरूरत है ताकि मणिपुर में शांति बहाल हो सके और राज्य में स्थिरता लौट सके।

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं