बहराइच: पत्नी से फोन करा किशोर को बुलाया घर, पिटाई के बाद गर्म सरिया से दागा, फिर सड़क किनारे फेंका, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

अवैध संबंध के शक में किशोर के साथ आरोपी ने पत्नी को भी पीटा

बहराइच: पत्नी से फोन करा किशोर को बुलाया घर, पिटाई के बाद गर्म सरिया से दागा, फिर सड़क किनारे फेंका, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला बशीरगंज निवासी किशोर को सोमवार को एक मेडिकल स्टोर संचालक ने पत्नी से फोन कर घर बुलवाया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। शरीर को गर्म लोहे से जलाया। इसके बाद किशोर को राम गांव थाना क्षेत्र में फेंक दिया। किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली नगर के मोहल्ला बशीरगंज निवासी मोहम्मद फैसल क्षेत्र के मोहल्ला नाजिरपुरा बागवानी निवासी चांद बाबू के मेडिकल पर पांच वर्षों से काम करता था। मेडिकल पर काम करने के दौरान किशोर का मेडिकल स्टोर संचालक पत्नी से दोस्ती हो गई। इसका चांद बाबू विरोध करता था। इसके बाद भी मामला शांत न होने पर चांद बाबू ने सोमवार शाम को पत्नी से फोन करवाकर किशोर को घर बुलाया।

 इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। शरीर को गर्म लोहे की सरिया से जलाया गया है। पूरी तरह से तालिबानी सजा देने के बाद सभी ने राम गांव थाना क्षेत्र के बरुआ घाट के पास किशोर को फेंक दिया। फिर सभी फरार हो गए। किसी तरह किशोर जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ पुराने दुकान पहुंचा। यहां से लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रात में ही पुलिस ने पहुंच कर जांच की। थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया कि घायल के पिता की तहरीर पर चांद बाबू और एक अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:-यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी बोर्ड परीक्षा

ताजा समाचार

अगर रूस ने यूक्रेन में 'बेतुका युद्ध' समाप्त नहीं किया तो उस पर शुल्क और प्रतिबंध लगाए जाएंगे : डोनाल्ड ट्रंप
Bareilly: व्यापारियों के लिए खुशखबरी, अब ब्याज और अर्थदंड जमा करने पर शत प्रतिशत छूट, जल्दी करें टैक्स जमा
America: लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग में आठ हजार एकड़ क्षेत्र जलकर हुआ नष्ट, 28 लोगों की मौत 
महाकुंभ पहुंचीं अभिनेत्री भाग्यश्री, जाहिर की खुशी, कहा- यहां का वातावरण बहुत अच्छा है
Kanpur में ट्यूशन टीचर ने छात्रा से की गंदी बात, किया प्रपोज, विरोध करने पर दी धमकी, FIR दर्ज
पीलीभीत: 16 दिन तक पीड़ित को पुलिस ने टरकाया, चोरी मामले में संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत के बाद FIR