सीतापुर जेल में बंद आजम खां से मिले सांसद चन्द्रशेखर आजाद, बोले- हो रही है लापरवाही, उनके आंखो में हुआ इंफेक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सीतापुर, अमृत विचार। नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद सीतापुर जेल में बंद पूर्व मंत्री आजम खां से मिले। करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद चन्द्रशेखर आजाद मीडिया से मुखातिक हुए। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी चोरी में बड़ी-बड़ी सजा में जिस जज ने उनको निर्दोष करार दिया, उसका शाम होते ही दूसरे जनपद में स्थानांतरण कर दिया गया। लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। 

राजनीतिक मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे कोई राजनीतिक नुकसान या फायदा होता तो मैं आजम खां के पास चुनाव से पहले आता, अगर वो एक बार इशारा कर देते तो उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा परिवर्तन हो जाता। आजम खां से मेरे पारिवारिक रिश्ते हैं, मुझे याद है, जब मेरे ऊपर गोली चली तो वो बीमार होते हुए भी पूरे परिवार के साथ मुझे देखने आए थे। इस समय उनके साथ जेल में लापरवाही बरती जा रही है। उनके आंखों में इंफेक्शन भी हो गया है।  

मुख्यमंत्री के नारे पर किया कटाक्ष
सांसद चन्द्रशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नारा दिया है कि बंटोगे तो कटोगे। इस नारे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दूंगा। नार बहुत अच्छा है। इससे हमें सीख लेनी चाहिए कि दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक लोग बटेंगे तो कटेंगे, इसकी शुरुआत गोरखपुर से हो चुकी है। जहां पटवारी, कानूनगो सहित अन्य आउटसोर्सिंग पर रखे जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Sitapur News: प्रेमी-प्रेमिका का घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला शव एक, मचा हड़कंप...25 को थी शादी

संबंधित समाचार