कासगंज: अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई, युवक की मौत

कासगंज: अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई, युवक की मौत

कासगंज, अमृत विचार: ढोलना थाना क्षेत्र के गांव भूपाल गढ़ी के समीप अनियंत्रित बाइक विद्युत पोल से जाकर टकरा गई। जिससे बाइक चालक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

क्षेत्र के गांव महेवा कला निवासी 44 वर्षीय सतीश पुत्र शैतान सिंह पड़ोस के ही गांव इखोना में गेंहू की पिसाई कराने के लिए चक्की पर गया था। जब वह बाइक से वापस लौट रहा था और गांव भूपाल गढ़ी के समीप पहुंचा, तभी अनियंत्रित होकर बाइक एक विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे उनके गंभीर चोटें आईं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। 

अलीगढ़ के निजी अस्पताल में परिजन उपचार के लिए ले गए। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार मृतक सतीश की एक सात वर्षीय बेटी शिवानी है। ढोलना थाना प्रभारी गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है। प्रथम दृष्टया लापरवाही की वजह से यह हादसा घटित हुआ है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत, दोनों वाहन चालकों की मौत 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: मादक पदार्थ तस्करी में तीन लोग गिरफ्तार, 1.9 किग्रा अफीम बरामद
Kanpur में एक क्विंटल चांदी से बनेगा इस मंदिर का गर्भगृह द्वार...महापौर, विधायक व एमएलसी ने किया शिलान्यास
बरेली: गर्लफ्रेंड से करनी थी शादी तो बन गया चोर...मगर चोरी ने हत्यारा भी बना दिया
'इसरो की सफलता अंतरिक्ष की दिशा में लंबी छलांग', CM योगी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई 
Kanpur: अमृत स्नान कर स्पेशल ट्रेनों से लौटे श्रद्धालु, प्लेटफार्मों पर मुस्तैद रही क्यूआरटी, 8 मेमू का रूटों पर हुआ विस्तार
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के लगाए आईईडी में विस्फोट होने से CRPF के दो कमांडो घायल