लखीमपुर खीरी: दुकान में घुसकर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने पीटा, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर के मोहल्ला काशीनगर निवासी कुशाग्र बरनवाल ने एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और उसके साथियों पर दुकान में घुसकर मारपीट करने, गल्ले में रखे 20 हजार रुपये लूट ले जाने सहित कई गंभीर आरोप लगाया हैं। पीड़ित ने घटना की तहरीर सदर कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस छानबीन कर रही है। 

कुशाग्र बरनवाल ने बताया कि उसकी दुकान बरनवाल पेन्ट हाउस के नाम से अनुपम नर्सिंग होम के पास है। उसने शहर स्थित एक फाइनेंस कम्पनी से ऋण लिया था, जिसकी किश्तें बराबर अदा कर रहा है। आर्थिक स्थिति गड़बड़ होने के कारण वह दो किश्ते जमा नहीं कर सका। इस कारण कंपनी के मयंक जायसवाल का फोन आया। वह फोन रिसीव नहीं कर सका।

आरोप है कि इससे नाराज मयंक जायसवाल अपने सहयोगियों मैनेजर शीतला, शिव प्रकाश सिंह, हर्षित श्रीवास्तव व 6 अन्य व्यक्तियों के साथ दोपहर 12.30 बजे उसकी दुकान पर आए। मारपीट करते हुए दुकान में रखे गुल्लक से 20000 रुपये उठा ले गए। आरोपी जान माल की धमकी देकर भाग गये।

करीब आधे घंटे बाद आरोपी उसके घर पर पहुंचे। घर पर उसकी मां अकेली थी। जिन्होंने दरवाजा नहीं खोला। उनके साथ भी लोग गाली गलौज की और धमकी देकर चले गए। जिसकी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी फुटेज में है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : विधायक का प्रयास...शारदा नदी की बाढ़ से मिलेगी राहत

संबंधित समाचार