Barabanki News : बीडीओ ने मनरेगा कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लापरवाही पाए जाने पर सचिवों को दी कार्रवाई की चेतावनी

बाराबंकी, अमृत विचार : बीडीओ ने पंचायत सचिवों के साथ समीक्षा बैठक कर मनरेगा कार्यों में तेजी लाने, अधूरे कार्यों को पूरा करवाने, गौशाला में पशुओं को ठंड से बचाने और अधूरे आवासों को तत्काल पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। जिन ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्य ठप्प हैं या मजदूरों की संख्या बहुत कम थी, वहां के पंचायत सचिवों को हिदायत देते हुए तत्काल कच्चे काम शुरू कराए जाने और मजदूरों की संख्या बढ़ाये जाने को कहा। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

गुरुवार को खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय पर बैठक करते हुए ग्राम पंचायतवार चल रहे मनरेगा के कच्चे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिन ग्राम पंचायतों में मनरेगा के काम ठप्प हैं, वहां के पंचायत सचिव से कारण पूछा और तत्काल काम शुरू करवाने के निर्देश दिए। जिन ग्राम पंचायत में मजदूरों की संख्या बहुत कम थी, कड़ा रूख अपनाते हुए वहां मजदूरों की संख्या बढ़ाये जाने और अधूरे आवासों को जल्द पूर्ण करा कर जियो टैगिंग कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा खंड विकास अधिकारी ने गौशालाओं में संरक्षित पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त उपाय करने के निर्देश दिये।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि गुणवत्ता परक ढंग से कार्य कराया जाए। मानक की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान कमी पाई गई तो संबंधित सचिव के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक में सहायक विकास अधिकारी डॉ. दलबीर सिंह यादव, अवर अभियंता केपी सिंह, अभय शुक्ला, विजय कुमार, निखिल कनौजिया, अखिलेश्वर सिंह चौहान, दयानंद, श्यामली जायसवाल और बीना चतुर्वेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : अधिक ब्याज का लालच देकर हड़पी रकम, केस दर्ज

संबंधित समाचार