मार्शल आर्ट के होंगे हाई वोल्टेज मुकाबले, Kombat Creed Championship का होने जा रहा है आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: देश भर के दिग्गज मिक्स्ड मार्शल आर्ट (एमएमए) फाइटर्स आगामी 1 दिसंबर को लखनऊ के चौक स्टेडियम में जीत के लिए जोर आजमाइश करते नजर आयेंगे। मार्शल आर्ट के प्रति समर्पण और जुनून से प्रेरित संस्था कॉम्बैट क्रीड चैंपियनशिप (केसीसी) के की देखरेख में केसीसी फाइट नाइट में 16 एमएमए फाइटर्स जीत के लिये ताकत झोंकने को तैयार हैं। केसीसी के सह-संस्थापक और आयोजक डॉ. रोहित नंदा (प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि इन मुकाबलों में प्रोफेशनल और एमेच्योर फाइटर्स दोनों चुनौती पेश करेंगे। यह फाइटनाइट एमेच्योर फाइटर्स के लिए प्रोफेशनल बनने का प्लेटफॉर्म भी होगी। उन्होंने कहा कि आठ श्रेणियों में मुकाबले होंगे। हर श्रेणी में एक ही फाइट होगी जिसमें पांच- पांच मिनट के तीन राउंड होंगे जिसके बीच एक मिनट का ब्रेक मिलेगा।

इसमें मुख्य और शुरुआती मुकाबला राना रूद्र प्रताप सिंह और सुमन दास के बीच होगा जो बहुत ही अनुभवी और बेहतरीन फाइटर्स है। केसीसी फाइटनाइट में मार्शल आर्ट की विभिन्न शैलियों जैसे कराटे, किकबॉक्सिंग, जि-जित्सु, ताइक्वांडो आदि के फाइटर्स के रोमांचक फाइटिंग स्टाइल और तकनीक से फाइटर्स लोगों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। केसीसी फाइटनाइट के टिकट पेटीएम इनसाइडर और बुक माई शो पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

फेदर वेट बाउट: राना रूद्र प्रताप सिंह बनाम सुमन दास

सह मुख्य स्पर्धा
वेल्टर वेट बाउट : निखिल भट्ट बनाम हेमंत वाडेकर
बैंटम वेट बाउट : शिखर त्रिपाठी बनाम सिद्धार्थ सिंह
बैंटम वेट बाउट : गजेंद्र रावत बनाम राघवेंद्र सिंह

एमेच्योर स्पर्धा

फेदर वेट बाउट: हुजैफा अमीन अब्बासी बनाम अमन कुमार
बैंटम वेट बाउट : रयात रिजवी बनाम पंकज मेहरा
मिडिल वेट बाउट: विजय जगताप बनाम आनंद राय
फेदर वेट बाउट: शिवम प्रजापति बनाम विदिन भान सिंह

यह भी पढ़ेः Lucknow University: स्थापना दिवस सप्ताह में छात्रों ने बांधा समां, विविध कार्यक्रम आयोजित

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह धूमधाम से समाप्त: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा – “विश्व का पथ-प्रदर्शक है यह संस्थान”
पर्यावरणविदों ने कहा पशु हमारे प्रथम आदर्श और शिक्षक रहे हैं... नेशनल पीजी में हुआ जलवायु परिवर्तन पर मंथन
भविष्य आईटी का है, तकनीकी स्किल्स बढ़ाएं नहीं तो पीछे रह जाएंगे: डॉ. आशीष गोयल