Cricket Tournament: ध्रुव अकादमी और कूह स्पोर्ट्स की जीत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: 20वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन के लीग मुकाबलों में गुरुवार को ध्रुव क्रिकेट अकादमी और कूह क्रिकेट स्पोर्ट्स क्लब ने जीत दर्ज की। गुरुवार को जीसीआरजी मैदान पर खेले गए मैच में कूह स्पोर्ट्स ने अखिल इंफ्रा को दो रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अखिल इंफ्रा ने 138 रन बनाये। विवेक सिंह ने 50 रन बनाये। कूह की ओर से अजीत, पवन और अभिषेक ने दो-विकेट चटकाये। जवाब में कूह स्पोर्ट्स ने 22 ओवर में 136 रन बनाये। मो. सैफ ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली।

एक अन्य मुकाबले में ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब को 10 रनों से हरा दिया। ध्रुव अकादमी के 189 रनों के जवाब में इंडियन इलेवन की टीम 179 रन ही बना सकी। विजयी टीम की ओर से मैन ऑफ द मैच रहे अंश यादव ने 7 चौके 2 छक्के की सहायता से 70 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली और इंडियन इलेवन के तीन विकेट चटकाये। शिवांश कपूर ने 55 रन बनाये। पराजित इंडियन इलेवन की ओर से राजेंद्र त्रिपाठी ने 62 रन बनाये।

यह भी पढ़ेः खेल-खेल में उभर रहा खिलाड़ियों का Talent, सेमीफाइनल में पहुंचा DPS और आर्मी पब्लिक स्कूल

संबंधित समाचार