खेल-खेल में उभर रहा खिलाड़ियों का Talent, सेमीफाइनल में पहुंचा DPS और आर्मी पब्लिक स्कूल 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: कर्नल एसएन मिश्र मेमोरियल क्रिकेट लीग में गुरुवार को सुपरओवर तक खिंचे मुकाबले में डीपीएस शहीद पथ ने डेबल स्कूल को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। एनआर स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में डेबल पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी की और 14.5 ओवर में 91 रन बनाये। डीपीएस के अवनीश कुमार सिंह ने 5 विकेट झटके। जवाब में डीपीएस शहीद पथ भी 15.2 ओवर में 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद दोनों टीमों के बीच एक-एक ओवर का सुपरओवर मुकाबला खेला गया। जिसमें डीपीएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 17 रन जड़े। जवाब में डेबल पब्लिक स्कूल एक विकेट पर 14 रन बना सका। विजयी टीम के अवनीश कुमार (2.5 ओवर, 13 रन, 5 विकेट) प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

दूसरे मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल ने बीएसएनवी इंटर कॉलेज को 4 रन से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। आर्मी पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.3 ओवर में 67 रन बनाए। बीएसएनवी के प्रतीक सिंह ने 3 एवं अंशुल यादव व काव्यांश ने दो-दो विकेट लिये। जवाब में बीएसएनवी 16 ओवर में 63 रन बनाकर सिमट गया। प्लेयर ऑफ द मैच बने आर्मी पब्लिक स्कूल के मुनीब ने 11 रन देकर 4 विकेट झटके।

यह भी पढ़ेः मार्शल आर्ट के होंगे हाई वोल्टेज मुकाबले, Kombat Creed Championship का होने जा रहा है आयोजन

संबंधित समाचार