मुरादाबाद: मूंढापांडे में झोलाछाप ने ली जच्चा- बच्चा की जान, हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

जच्चा-बच्चा की मौत के बाद भागा झोलाछाप, पति ने दी तहरीर

मूंढापाडे, अमृत विचार। अक्का डिलारी चौराहे पर छोटी सी दुकान में मरीजों का इलाज करने का दावा करने वाले झोलाछाप के गलत इलाज से जच्चा और बच्चा की जान चली गई। झोलाछाप की लापरवाही से गुस्साये परिजनों ने हंगामा कर दिया। इस पर झोलाछाप अपनी दुकान बंद करके भाग गया। मृतका के पति ने झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नाजरपुर श्योराज निवासी राजकुमार ने अपनी 30 वर्षीय गर्भवती पत्नी मिथिलेश को प्रसव पीड़ा होने पर अक्का डिलारी चौराहे के समीप छोटी सी दुकान में चल रहे इलाज करने के ठिकाने में शुक्रवार की सुबह भर्ती कराया था। परिजनों ने बताया प्रसव के दौरान पीड़ा बढ़ने पर प्रसूता को अन्य जगह ले जाने के लिए कहा, लेकिन झोलाछाप बिना जांच-पड़ताल के तसल्ली देकर उपचार करता रहा। इससे गर्भवती की तबीयत बिगड़ती चली गई। दोपहर के समय प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद भी झोलाछाप प्रसूता का इलाज करता रहा। प्रसूता की तबीयत लगातार बिगड़ती गई। कुछ समय बाद प्रसूता की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देखकर झोलाछाप दुकान बंद कर भाग गया। हंगामे की सूचना मिलते ही दलपतपुर पुलिस चौकी टीम भी मौके पर पहुंच गई। मृतका का पति राजकुमार मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता है। मृतका के परिवार में बेटा आर्यन (10 वर्ष), बेटियां रोहिणी (9 वर्ष) और प्राची (6 वर्ष) है। मृतका के पति ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है।

संबंधित समाचार