पीलीभीत: अब बिलहरी पहुंचा बाघ, जंगली सुअर को निवाला बनाया...वनकर्मियों ने बढ़ाई निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पूरनपुर, अमृत विचार: बिलहरी गांव के आसपास पिछले कई दिनों से वन्य जीवों की चहल कदमी देखी जा रही है। गुरुवार रात बाघ ने गन्ने के खेत में जंगली सुअर को निवाला बनाया। सुअर का शव खेत में पड़ा मिलने पर ग्रामीण जमा हुए और बाघ के पदचिन्ह मिलने के बाद से दहशत बनी हुई है। वन विभाग की टीम ने निगरानी शुरू कर दी है।

तहसील क्षेत्र के गांव बिलहरी के आसपास तेंदुआ, बाघ समेत अन्य वन्यजीवों की पिछले कई दिनों से चहलकदमी बनी हुई है। 15 दिन पहले गांव के पास राजकिशोर शुक्ला के बाग में तेंदुआ देखा गया था। तब से ग्रामीणों अकेले खेतों की तरफ नहीं जा रहे थे। गुरुवार रात एक बाघ ने गांव के राकेश मिश्रा के गन्ने के खेत में जंगली सुअर का शिकार किया।

शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो सुअर का शव पड़ा देखा। पास में ही बाघ के पदचिन्ह भी बने हुए थे। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। एक दिन पहले गांव के ही एक व्यक्ति की गाय को बाघ ने निवाला बनाया था। बिलहरी गांव के पास वन्य जीवों के हमले से ग्रामीणों में दहशत है। हरीपुर रेंजर वीएस रावत ने बताया कि बाघ ने जंगली सुअर का शिकार किया है। उसके पदचिन्ह भी खेत में मिले हैं। संयुक्त टीमें निगरानी कर रही हैं। ग्रामीणों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: नामजद अभियुक्त नहीं...संपर्क में रहने वाले दूसरे युवक ने की थी युवती की हत्या, पुलिस ने खुलासा कर भेजा जेल 

संबंधित समाचार