Bareilly: बेटे की चाहत में हैवान बना पति, तांत्रिक दोस्त से कराया पत्नी का रेप, जेठ ने भी हदें कर दीं पार

Bareilly: बेटे की चाहत में हैवान बना पति, तांत्रिक दोस्त से कराया पत्नी का रेप, जेठ ने भी हदें कर दीं पार
प्रतिकात्मक फोटो

क्योलड़िया, अमृत विचार : एक महिला ने गुरुवार को एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके पति ने बेटे की चाहत में अपने तांत्रिक दोस्त से उसका दुष्कर्म कराया। पीड़िता का आरोप है कि चार बेटियां पैदा होने के बाद से उसका जेठ भी उससे दुष्कर्म करता आ रहा है। 

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी क्योलड़िया क्षेत्र के एक युवक से 10 साल पहले हुई थी, शादी में उसके पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले खुश नहीं थे, इसलिए उसे प्रताड़ित करने लगे।इस बीच उसे चार पुत्रियां हुई इसके बाद ससुराली उसे बेटे का जन्म देने के लिए प्रताड़ित करने लगे और मायके से पचास हजार रुपये और एक भैंस लाने के लिए दबाव डालने लगे। 

इस बीच उसके साथ जेठ ने भी कई बार दुष्कर्म किया। उसके बाद उसके पति ने अपने तांत्रिक दोस्त से उसका कई बार दुष्कर्म किया। उसके विरोध करने पर ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। 10 दिन पहले जब वह मां के साथ ससुराल बच्चों के गर्म कपड़े लेने पहुंची तो उसके साथ मारपीट की गई, विरोध करने पर उसकी मां से भी मारपीट की गई। इसके बाद दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई।

पीड़िता का आरोप है कि वह मां के साथ थाना क्योलड़िया पहुंची और तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने तहरीर बदलकर केवल मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की। उचित कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें- Bareilly: दिल्ली के रामलीला मैदान में अनुमति निरस्त, तौकीर रजा बोले- हर हाल में होगा कार्यक्रम

ताजा समाचार

महाकुंभ मेले में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू, घटना स्थल पर पहुंचे सीएम योगी से पीएम मोदी ने फोन पर की बात
Barabanki News : अधूरे कार्यों के बीच होगा प्रभारी मंत्री सुरेश राही का दौरा, अफसरों के छूट रहे पसीने
Unnao: मैत्री मैच में पत्रकार एकादश ने पुलिस एकादश को छह विकेट से हराया, जीती ट्रॉफी, इनको मिला बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट बॉलर का खिताब...
Barabanki News : सब्जियों का राजा बढ़ा रहा किसानों के चेहरे की चमक
UP की कानून व्यवस्था पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा- भाजपा सरकार में अपराधी बेखौफ, लूट समेत अपराध की घटनाएं नहीं ले रही थमने का नाम
Unnao पुलिस ने 26 लाख के फोन लौटाए: खोए हुए मोबाइल पाकर खुशी से खिल उठे लोगों के चेहरे, पुलिस से कहा- धन्यवाद!