हल्द्वानी: Operation Romeo: कार में मिली शराब की खेप, 26 मनचले गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। महिला सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने शनिवार शाम एक बार फिर ऑपरेशन रोमियो चलाया। देर रात तक चले अभियान में पुलिस ने न सिर्फ मनचलों को दबोचा बल्कि कार से शराब की खेप भी बरामद कर ली। पुलिस ने मनचलों का मेडिकल कराने के बाद चालान काटा और कार को सीज कर दिया। 

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए गए अभियान "ऑपरेशन रोमियो" के तहत एसएसआई रोहताश सिंह सागर की टीम ने कुल्यालपुरा रोड पर खड़ी कार यूके 04डी 7686 को चेक किया, जिसमें पुलिस को 33 पेटियों में 1533 पैकेट देसी शराब मिली। पुलिस कार मालिक की तलाश कर रही है। दूसरे मामले में राजपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार की टीम ने वार्ड 12 राजेंद्र नगर राजपुर निवासी सुमित पाल पुत्र नेकपाल के कब्जे से देसी शराब के 100 पव्वे बरामद किए। 

शनिवार शाम 6 बजे से शुरू हुआ ऑपरेशन रोमियो रात 11 बजे तक चला। मंडी, टीपीनगर, गोरापड़ाव, वर्कशॉप लाइन, राजपुरा, भोटिया पड़ाव और मुखानी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों में माहौल खराब करने वाले 26 मनचलों की गिरफ्तारी की गई। इनके खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 12,250 रुपये का जुर्माना वसूला गया। सभी का मेडिकल कराया गया और काउंसिल कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।   

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: क्या अधिकारी कर रहे महिला श्रमिकों के मरने का इंतजार

संबंधित समाचार