Bareilly: ये कैसी ममता...ठंड में रोती-बिलखती रही मासूम, 20 दिन की बच्ची को घास में लिटाकर छोड़ गई मां

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : फरीदपुर क्षेत्र में एक मां 20 दिन की बच्ची को घास पर लिटा कर चली गई। बच्ची के रोने की आवाज पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची की पहचान कर उसके पिता को सुपुर्द कर दिया। पिता ने बच्ची को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि बच्ची की मां मानसिक रूप से कमजोर है और उसका इलाज भी चल रहा है।

फरीदपुर में बुखारा रोड पर लाइन पार मठिया नई बस्ती निवासी जानकी प्रसाद अपनी पत्नी कृष्णा देवी के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी मानसिक रूप से कमजोर हैं। कृष्णा ने 20 दिन पहले एक बेटी को जन्म दिया था। सोमवार सुबह छह बजे पत्नी ने घर से तीन सौ मीटर दूर बच्ची को घास पर लिटा दिया और कहीं चली गई। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान की और बच्ची को उसके पिता को सुपुर्द कर दिया।

ठंड में पड़े रहने की वजह से बच्चे की हालत खराब हो गई और पिता ने उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उधर देर शाम पत्नी भी घर वापस लौट कर चली आई। फरीदपुर थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि बच्ची की मां का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। बच्ची को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- बरेली वासियों के लिए खुशखबरी, केरल-गोवा की तरह आपके शहर में भी होगा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट

संबंधित समाचार