मुरादाबाद : जेल में बंद ठगी के आरोपी की हार्टअटैक से मौत, परिवार में मचा कोहराम
मुरादाबाद। ठगी के आरोप में 5 महीने पहले जिला कारागार में बंद हुए सपा युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव रवि कुमार की मंगलवार को उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। वह थाना छजलैट के गांव मथना के रहने वाले थे। उनके खिलाफ पैसे लेनदेन के मामले में थाना सोनकपुर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर 29 जून को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था।
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम मथाना निवासी रवि कुमार यादव (35) पुत्र महिपाल सिंह की मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वह जिला कारागार में ठगी के आरोप में बंद चल रहे थे। उनकी तबीयत खराब होने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सूचना पर पहुंची सिविल लाइंस थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माना जा रहा है कि रवि कुमार की हार्ट अटैक से मौत हुई है। भाई विवेक ने बताया मृतक रवि को थाना सोनकपुर पुलिस ने पैसों के लेनदेन को लेकर 29 जून को जिला कारागार भेजा था। मंगलवार की सुबह जिला कारागार प्रशासन के द्वारा उनकी मौत होने की सूचना दी गई है। रवि के परिवार में पत्नी प्रीति, ढाई वर्षीय पुत्री वानिया और दो महीने का बेटा समक्ष है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीपी सिंह ने बताया कि 29 जून 2024 को कोर्ट के आदेश पर रवि कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल में दाखिल कराया गया था। मंगलवार सुबह उसकी हालत बिगड़ गई। जेल अस्पताल के डॉक्टर के परामर्श से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : राणा शुगर मिल में गन्ना लेकर गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप