लखीमपुर खीरी: पलिया नगर पालिका उपचुनाव का कार्यक्रम जारी, सरगर्मी तेज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अध्यक्ष के रिक्त पद पर 17 दिसंबर को होगा मतदान

पलियाकलां, अमृत विचार। निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने की घोषणा कर दी है। इसके तहत नामांकन पत्रों की बिक्री 28 नवंबर यानि कल से शुरू होगी। बता दें कि नगर पालिका परिषद पलिया के अध्यक्ष केबी गुप्ता की मौत होने से अध्यक्ष पद की सीट रिक्त है। मंगलवार शाम चुनाव की तरीख घोषित होते ही जिले से लेकर कस्बे में सरगर्मियां तेज हो गईं।

सूबे में नगर निकाय के चुनाव को लेकर चार मई 2023 को मतदान हुआ था। इसकी मतगणना 13 मई को हुई थी। चुनाव परिणाम में भाजपा प्रत्याशी केबी गुप्ता अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे, जबकि दूसरे नंबर पर सपा के महमूद हुसैन खान रहे थे। भाजपा के केबी गुप्ता को 9942 मत, जबकि सपा के महमूद हुसैन खां को 7390 वोट मिले थे। इस तरह केबी 2552 मतों से पालिकाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।। इसके बाद 27 मई 2023 को शपथ ग्रहण के बाद बोर्ड ने कार्यभार ग्रहण कर काम करना शुरू कर दिया। करीब डेढ़ साल बाद 29 अक्तूबर 2024  की रात करीब दस बजे पालिकाध्यक्ष का बीमारी के चलते निधन हो गया। ऐसे में पालिकाध्यक्ष पद की कुर्सी रिक्त हो गई। रिक्त पदों  पर शासन ने चुनाव कराने की घोषणा मंगलवार को कर दी, जिसके बाद कस्बे में सियासी हलचल तेज हो गई।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: समझौते के बाद भी जालसाज ने महिला को नहीं लौटाए 1.92 लाख रुपये

संबंधित समाचार