Gonda accident :  आमने सामने की भिड़ंत‌ में महिला ग्राम प्रधान व युवक की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

परसपुर करनैलगंज सीबीएन मार्ग पर शिवाला पचईपुरवा के समीप हुआ हादसा

गोंडा, अमृत विचार: परसपुर करनैलगंज सीबीएन मार्ग पर शिवाला पचईपुरवा के निकट मंगलवार देर शाम स्कूटी एवं बाइक के आमने-सामने भिड़न्त में महिला ग्राम प्रधान व एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। 

परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परेटा की महिला ग्राम प्रधान पुष्पा देवी गौतम (32)निवासी लालापुरवा परेटा पसका से वापस घर आ रहीं थीं। शिवाला पचईपुरवा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे जीतेन्द्र गोस्वामी (22) ) पुत्र उमाशंकर निवासी विहुरी गोसाईंपुरवा से उनकी  भिड़न्त हो गयी। हादसे मे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गये।प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Accidents in Barabanki : सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, तीन जख्मी

संबंधित समाचार