स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाहीः अस्पताल संचालन पर लगाई रोक, देना भूले लिखित नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

ईवा अस्पताल में नेपाली बच्चे की मौत का मामला

लखनऊ, अमृत विचार: ठाकुरगंज बालागंज स्थित ईवा अस्पताल में इलाज में लापरवाही के चलते नेपाली बच्चे की मौत प्रकरण में अफसरों ने अस्पताल संचालन पर रोक लगाने का मौखिक आदेश जारी कर खानापूर्ति कर ली थी। इसका खुलासा सीएमओ की जांच में हुआ है। अस्पताल संचालक को भर्ती पर रोक के लिए नोटिस तक जारी नहीं हुई है। नतीजा अस्पताल संचालक बेखौफ होकर मरीजों की भर्ती कर रहा था। मंगलवार को टीम ने अस्पताल संचालक को कॉल करके पूछा तो उसने नोटिस न मिलने की बात कही। जिसके बाद अफसरों ने उसे संचालन पर रोक लगाने के लिए नोटिस जारी किया है।

बालागंज के ईवा अस्पताल में नेपाली बच्चे के इलाज में लापरवाही का आरोप है। बच्चे की मौत होने के बाद पिता ने मामले की शिकायत सीएमओ से की है। सीएमओ की टीम की जांच में खुलासा हुआ है कि बच्चे का इलाज आर्थोपैडिक की बजाए प्लास्टिक सर्जन ने किया था। इसकी पुष्टि खुद अस्पताल संचालक ने किया है। वहीं जांच दौरान टीम को यहां पर कोई भी डॉक्टर नहीं मिला था। मरीजों का इलाज स्टॉफ जरिए किया जा रहा था। कमेटी ने अस्पताल में भर्ती पर रोक लगाने की रिपोर्ट दिया था। जिसके बाद अफसर अस्पताल संचालन पर रोकलगाने का मौखिक आदेश जारी कर खानापूरी कर ली।

अस्पताल को नोटिस देकर संचालन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी अस्पताल में जांच दौरान मरीज भर्ती मिला तो जिला प्रशासन की मदद से सील करने की कार्रवाई होगी।
- डॉ. एनबी सिंह, सीएमओ

यह भी पढ़ेः KGMU में निकली वैकेंसी, कर्मचारियों में आक्रोश, जा सकते हैं कोर्ट

संबंधित समाचार