प्रयागराज: कोचिंग संचालक ने प्रतियोगी छात्रा के चेहरे पर तेजाब फेंकने की दी धमकी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कहा- अश्लील वीडियो करूंगा वायरल

प्रयागराज, अमृत विचार: शहर के एक कोचिंग के संचालक ने प्रतियोगी छात्रा के चेहरे पर तेजाब फेंकने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। छात्रा से साढे 5 लाख रुपए की मांग कर रहा है।  मामला सामने आने के बाद छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। पूरा मामला शिवकुटी इलाके का बताया जा रहा है। 

शहर के शिवकुटी इलाके में अपने रिश्तेदार के घर पर रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करती है। प्रतियोगी छात्रा ने शिवकुटी थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि वह   मंफोर्डगंज में अंग्रेजी की कोचिंग करती है। उस कोचिंकग का एक कर्मचारी उसके सम्पर्क में आ गया। उसे लगातार धमकी दी जा रही है। कोचिंक का कर्मचारी उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं छात्रा के मुताबिक उसके चेहरे पर ट्वजाब फेंकने की धमकी भी दी गई है। छात्रा का कहना है कि उसे ब्लैकमेल कर साढे पांच लाख रुपये की मांग की जा रही है। 

उस कर्मचारी से छात्रा की दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद वह छात्रा की जानकारी जुटाकर छात्रा को परेशान करने लगा। छात्रा कप फोन और मौसेज कर धमकी देने लगा।  छात्रा के मुताबिक कर्मचारी ने कई वीडियो बनाया है। छात्रा कहना है कि वह कर्मचारी ब्लैकमेल कर साढ़े पांच लाख रुपए की मांग कर यह है। छात्रा ने बताया कि अगर किसी को बताया ती चेहरे पर तेजाब फेक दूंगा।  छात्रा ने परेशान होकर शिवकुटी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- Prayagraj News : दुष्कर्म और अपहरण मामले में पीड़िता के खुद शामिल होने की संभावना पर आरोपियों को किया बरी

संबंधित समाचार