रामपुर में फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ वाद दायर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

नफरती भाषण मामले में अब 3 दिसंबर को होगी सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवती द्वारा नफरती भाषण दिए जाने के खिलाफ अधिवक्ता  मोहम्मद रेहान खां ने कोर्ट में वाद दायर किया है। इस मामले में अब 3 दिसंबर को सुनवाई होगी।
 
जिसमें उनका कहना है कि कुछ समय से देखा जा रहा है कि समय-समय पर कुछ पढ़े लिखे और पहचान वाले लोग दो संप्रदायों को लड़ाने को भड़काऊ भाषण दे रहे हैं। कहा कि उन्होंने मोबाइल पर यू-ट्यूब पर देखा कि 1 नवंबर को फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा के एक जलसे में गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में स्टेज से नफरती भाषण दे रहे हैं। कहा कि इस भाषण से मुस्लिमों की सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने इस मामले में थाना गंज में 5 नवंबर को तहरीर दी थी लेकिन, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंच गया। इस मामले की सुनवाई अब 3 दिसंबर को होगी।

ये भी पढ़ें - रामपुर : डंपर ने मारी पिकअप में टक्कर, पति-पत्नी उछलकर नीचे गिरे, पति की मौत

संबंधित समाचार