उन्नाव की सरिया फैक्ट्री में GST टीम ने की छापेमारी...भारी मात्रा में टैक्स चोरी होने की मिली थी शिकायत

उन्नाव की सरिया फैक्ट्री में GST टीम ने की छापेमारी...भारी मात्रा में टैक्स चोरी होने की मिली थी शिकायत

उन्नाव, अमृत विचार। औद्योगिक क्षेत्र अकरमपुर स्थित आरएचएल फैक्ट्री में टैक्स चोरी के आरोप के चलते जीएसटी की टीम ने छापेमारी की। जिसमें फैक्ट्री में जरूरी दस्तावेजों व वहां खड़ी लोड गाड़ियों के बिलों की जांच की गई।

सूत्र बताते हैं कि फैक्ट्री के दस्तावेजो व बिलों में गड़बड़ी होने की शिकायत मिली थी। इस पर जीएसटी अधिकारियों ने वहां पहुंचकर गहनता से जांच की।

बता दें कि जीएसटी अफसरों को शिकायत मिली थी कि उद्योग में आने वाले वाहनों के बिलों में कम टैक्स दिखाकर राजस्व की चोरी हो रही है। इस पर अफसरों ने वहां पहुंचकर वाहनों की आवाजाही के साथ फैक्ट्री के रेकॉर्ड व दस्तावेज चेक किये। इस दौरान टीम ने फैक्ट्री में आने व जाने वाले हर वाहन के दस्तावेज चेक किये।

जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सही तरह से टैक्स चुकाया गया है या नहीं। जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि जांच अभी जारी है और इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर फैक्ट्री प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बताया कि अभी आगे इस तरह की कार्रवाई अन्य उद्योगों में भी की जाएगी। अफसरों ने फैक्ट्री संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सभी अपना टैक्स ईमानदारी से और समय पर चुकाएं। वहीं इस बारे में फैक्ट्री प्रबंधन ने किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़े- Unnao: बहुचर्चित माखी दुष्कर्म कांड मामला...सीबीआई के गवाह ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं