मुरादाबाद: इनामी बदमाश विकास धामा गिरफ्तार, भाजपा नेता की हत्या मामले में था फरार

मुरादाबाद: इनामी बदमाश विकास धामा गिरफ्तार, भाजपा नेता की हत्या मामले में था फरार
प्रतिकात्मक फोटो

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मुरादाबाद में हुई भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक लाख के इनामी हत्यारोपी विकास सिंह धामा को गिरफ्तार कर लिया। बिजनौर जिले के अफजलगढ़ का रहने वाला विकास वारदात के बाद से फरार था। एसटीएफ ने उसे सहारनपुर से दबोचा है। इसके बाद उसे मझोला थाने लाया गया। 

मूल रूप से संभल जिले में ऐंचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के गांव अलिया नेकपुर निवासी अनुज चौधरी की मुरादाबाद में हत्या कर दी गई थी। अनुज चौधरी भाजपा से जुड़े थे। वह मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट में रहते थे। बाइक सवार शूटर्स ने सोसाइटी के भीतर ही अनुज को 15 सेकेंड में 5 गोलियां मारी थीं। मौके पर ही अनुज चौधरी ने दम तोड़ दिया था। 

इस हत्याकांड के पीछे असमोली की ब्लॉक प्रमुखी का चुनाव सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने असमोली की ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के पति प्रभाकर चौधरी को भी जेल भेजा था। इस हत्याकांड में दर्जनभर से अधिक लोग जेल गए हैं। वारदात के तार बलरामपुर जेल में बंद कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ललित कौशिक से भी जुड़े पाए गए थे। पुलिस ने इस हत्याकांड की साजिश रचने वालों में विकास सिंह धामा पुत्र सतेंद्र निवासी नवाबपुरा थाना अफजलगढ़ बिजनौर का नाम भी विवेचना में शामिल किया था। विकास तभी से फरार था।

विकास की गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। यूपी एसटीएफ की टीम ने विकास को बुधवार की रात सहारनपुर जिले में मोहल्ला शिव विहार से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे मंझोला थाने लाया गया।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : पकौड़ी खाने साप्ताहिक बाजार में गए तीन बच्चे लापता

ताजा समाचार

महाराष्ट्र: शपथ ग्रहण समारोह में चोरों ने किया हाथ साफ, 11 सोने की चेन समेत लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur में छात्रा की हत्या का मामला: पेट में मिले 45 छर्रे, रीढ़ की हड्डी में गोली, किसने किया मर्डर...अब तक पता नहीं
प्रयागराज: शहर के नामी चिकित्सकों के घर और अस्पतालों से करोड़ों रुपये की मिली संपत्ति, बैंक खातों की जांच शुरू
IND vs AUS 2nd Test : 'जसप्रीत बुमराह दोनों छोर से गेंदबाजी नहीं कर सकतें...', एडिलेड टेस्ट में हार के बाद बोले रोहित शर्मा
बाराबंकी में कौन बनेगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? नेताओं ने लखनऊ से लेकर दिल्ली तक की शुरू की दौड़
दिल्ली : नरेला के शनि बाजार में छत गिरने के बाद लगी आग, परिवार के छह लोग झुलसे