मुरादाबाद: 10 जोन और 43 सेक्टर में बांटा गया महानगर, तैनात रहेगी पुलिस फोर्स

जामा मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा में अदा की जाएगी नमाज

मुरादाबाद: 10 जोन और 43 सेक्टर में बांटा गया महानगर, तैनात रहेगी पुलिस फोर्स

मुरादाबाद, अमृत विचार। जनपद संभल बवाल के बाद जुमे की नमाज के दौरान प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है। महानगर को 10 जोन और 43 सेक्टर में बांट कर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जामा मस्जिद समेत सभी मस्जिदों और उसके आसपास फोर्स तैनात की जाएगी। इसके लिए पुलिस के साथ ही पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

संभल में कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद के सर्वे के बाद 24 नवंबर को बवाल हो गया था। इस दौरान आगजनी, लाठीचार्ज, पत्थरबाजी और फायरिंग हुई थी। चार युवकों की जान भी चली गई। इस सर्वे की रिपोर्ट 29 नवंबर शुक्रवार को ही संभल के कोर्ट में कोर्ट कमिश्नर द्वारा पेश की जाएगी। दूसरी ओर बवाल के बाद शुक्रवार को पहला जुमा है। प्रत्येक शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ती है। इस बार चूंकि संभल बवाल हुआ है इसलिए प्रदर्शन की आशंका है। इतना ही नही अजमेर दरगाह शरीफ के सर्वे के लिए भी अर्जी मंजूर है। इससे समुदाय विशेष में आक्रोश बना हुआ है। आशंका है कि ये आक्रोशित लोग जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन कर सकते हैं। इसी के ध्यान में दखते हुए एसएसपी सतपाल अंतिल ने जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। मुरादाबाद महानगर समेत ग्रामीण क्षेत्र के सभी मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने को कहा है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि व्यवस्था बनाने के लिए महानगर को 10 जोन और 43 सेक्टर में बांट कर पुलिस ड्यूटी लगाई गई है। जोन की कमान इंस्पेक्टर लेबल के पुलिसकर्मियों को दी गई है। उनकी मॉनिटरिंग सीओ करेंगे। जामा मस्जिद, जीआईसी चौराहा स्थित मस्जिद, कांठ रोड के गुलाब मस्जिद पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस के साथ ही पीएसी जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है। यदि किसी ने जुमे की नमाज के बाद माहौल खराब करने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

फोर्स के साथ पैदल मार्च कर दिया सख्ती का संदेश
गुरुवार को एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने देर शाम फोर्स के साथ कटघर, मुगलपुरा, गलशहीद और कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान बाजार और मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लोगों से बातचीत कर शांति की अपील की। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। पैदल मार्च के माध्यम से पुलिस ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि किसी ने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। इसके अलावा एसपी सिटी ने मस्जिदों के इमाम और मौलवियों के साथ भी बैठक कर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: इनामी बदमाश विकास धामा गिरफ्तार, भाजपा नेता की हत्या मामले में था फरार

ताजा समाचार

कानपुर में बेरहमी की शिकार महिला की मौत: पति ने तोड़ा था जबड़ा, शरीर को सिगरेट से गोदा, रो-रोकर बेटी ने पुलिस को सुनाई आपबीती
फिल्म 'पुष्पा 2' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस काट दिया गदर, कमाए 500 करोड़ रुपये
यातायात माह में पिछले साल से ज्यादा हादसे-मौतें: कानपुर में चौंकाने वाले आंकड़े, अफसरों की लापरवाही सवालों के घेरे में
भारत में FDI निवेश 1,000 अरब डॉलर के पार, जानिए किस देश से आया सबसे ज्यादा निवेश
मुरादाबाद : 'बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं को भारत लाओ...', हिन्दू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
हमीरपुर में दोस्तों के बीच शराब पार्टी में हुआ विवाद: युवक की कुल्हाड़ी से हत्या की...शव झाड़ियों में फेंका