मुरादाबाद : सीएम ग्रिड योजना लागू होने से अब होगा लाइनपार क्षेत्र का विकास
व्यापारियों की आपत्ति पर 34 मीटर तय हुई सड़कों की चौड़ाई, नये सिरे से बनेगा डीपीआर, स्थानीय व्यापारियों ने किया स्वागत, कहा- अब व्यापारी पहले से संतुष्ट
मुरादाबाद, अमृत विचार। सीएम ग्रिड योजना के अन्तर्गत लाइनपार में व्यापारियों की आपत्तियों व जनप्रतिनिधियों की पहल पर शासन ने जन भावनाओं का ख्याल रखा है। इस क्षेत्र में अब 41 मीटर की जगह सड़क की चौड़ाई 34 मीटर मानते हुए दो सड़कों का निर्माण व अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे। इसका स्थानीय व्यापारियों ने स्वागत किया है। वह इसके कार्य से लाइनपार के विकास को पंख लगने की बात कर रहे हैं।
लाइनपार में सीएम ग्रिड योजना के अन्तर्गत सड़क चौड़ीकरण कराने के लिए 41 मीटर की चौड़ाई तक अतिक्रमण हटाने को लेकर लाइनपार के व्यापारी सड़क पर आ गए थे। जन प्रतिनिधियों ने भी व्यापारियों का नुकसान कम से कम हो इसको देखते हुए उनकी आवाज को मजबूती प्रदान करने के लिए अधिकारियों से लेकर शासन तक व्यापारियों का प्रतिनिधित्व किया। सड़कों पर व्यापारियों ने मशाल जुलूस निकाला।
मंडलायुक्त से लेकर नगर आयुक्त व महापौर, नगर विधायक आदि से मिलने के साथ ही शासन तक बात पहुंचाई। विरोध को देखते हुए इसका टेंडर निरस्त कर योजना को इस क्षेत्र से वापस करने की बात कही गई। हालांकि इसको लेकर स्थानीय नागरिकों में मायूसी आ गई। लेकिन, शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना को क्षेत्र में लागू करने की पहल दबे पांव चलती रही। कुछ व्यापारियों ने दोबारा इसे लागू करने की मांग की। नगर विधायक और महापौर ने इसके लिए प्रमुख सचिव को भी पत्र लिखा। अब व्यापारियों की बात कुछ हद तक मानते हुए शासन ने सड़कों की चौड़ाई 34 मीटर पर करने की सहमति जताई है। इसके आधार पर अब इसे लाइनपार में लागू किया जाएगा।
अब सड़कों की चौड़ाई 34 मीटर होने से व्यापारियों ने इसका स्वागत किया। कहा कि योजना का विरोध पूरी तरह नहीं था, बस सड़कों की चौड़ाई को लेकर आपत्ति थी। जिसके लिए सभी ने संयुक्त रूप से आवाज उठाई थी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का कहना है कि जनप्रतिनिधियों के पत्रों को शासन को भेजा गया था। सड़क की चौड़ाई 34 मीटर होने के आधार पर लाइनपार का विकास होगा। शासन से धन मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा।
इस क्षेत्र में 34 मीटर सड़क की चौड़ाई के अनुसार नये सिरे से डीपीआर बनेगी। इसका दायरा और बढ़ सकता है। व्यापारी अब पहले से संतुष्ट हैं। पहले इसकी चौड़ाई 41 मीटर थी। अब यह 34 मीटर तय हुआ है। 20 प्रतिशत चौड़ाई कम होने से जो धनराशि बचेगी उसका उपयोग अन्य कार्यों में किया जाएगा। 15 जनवरी से इसका काम शुरू होगा। लाइनपार का विकास ही प्राथमिकता है। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए शासन में इसकी बात रखी थी। शासन की मंजूरी से अब लाइनपार के साथ ही महानगर में अगले 6 महीने में विकास के नये आयाम दिखेंगे। - विनोद अग्रवाल, महापौर
लाइनपार में सीएम ग्रिड योजना के अन्तर्गत अब सड़क की 34 मीटर चौड़ाई के आधार पर विकास कार्य होंगे। इससे व्यापारी संतुष्ट हैं। हालांकि इसमें भी कारोबारियों का नुकसान होगा लेकिन, पहले से कम होगा। सरकार के इस निर्णय का लाइनपार के व्यापारी स्वागत करते हैं।- राजपाल सिंह, उपाध्यक्ष, लाइनपार व्यापार मंडल ट्रस्ट
सड़कों की चौड़ाई 34 मीटर तक तय होने से सभी को आसानी होगी। लाइनपार के व्यापारी सीएम ग्रिड योजना के अन्तर्गत इस क्षेत्र के पक्ष में हैं। लेकिन व्यापारी हितों की भी रक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए।- अश्वनी चौहान, लाइनपार विकास मंच
ये भी पढ़ें : Sambhal Violence : संभल जाने पर अड़ा सपा का दल, सांसद रुचि वीरा के आवास के बाहर पुलिस तैनात, बोलीं- ये सरकार की दमनकारी नीति
