प्रदेश में पहली बार 75 लोग लेंगे त्वचा दान की शपथ...कानपुर में आज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना GSVM में दिलाएंगे शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर में बनेगा त्वचा बैंक

कानपुर, अमृत विचार। युग दधीचि संस्था के मुताबिक प्रदेश में पहली बार पांच विशिष्ट महिलाओं समेत 75 लोग जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर में त्वचा दान की शपथ लेंगे। सभी 75 लोगों को त्वचा दान करने की शपथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना दिलाएंगे। 

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में स्किन बैंक स्थापित हो, इसके लिए युग दधीचि देहदान अभियान प्रमुख मनोज सेंगर व माधवी सेंगर प्रयासरत हैं। शनिवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के एलटी वन में पहली बार 75 लोग त्वचा दान करने की शपथ लेंगे। 

जिनमें मुख्य रूप से कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार, असिस्टेंट कमिश्नर आयुषी दीक्षित, लेफ्टीनेंट कर्नल डॉ. प्रभा अवस्थी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पौत्री नंदिता मिश्रा व मंगलामुखी प्रमुख मन्नत मां शपथ लेंगी। शपथ ग्रहण समारोह में मंगलमुखी समाज, गायत्री परिवार व इनर व्हील क्लब की महिलाएं भी रहेंगी। 

अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में प्रदेश का पहला स्किन बैंक स्थापित होगा। स्किन बैंक के संबंध में रूपरेखा प्रस्तुत की जा चुकी है। मनोज सेंगर ने बताया कि बैंक में दान की गई त्वचा तीन से पांच साल तक सुरक्षित रहती है। त्वचा दान नेत्रदान की तरह ही आसान है। शरीर में कोई विकृति नहीं आती। मृत्यु के छह घंटे के भीतर त्वचा दान हो सकता है। स्किन बैंक के लिए जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में तीसरे दिन भी रिमझिम इस्पात लिमिटेड पर छापेमारी जारी: आयकर और महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम कर रही कार्रवाई

 

संबंधित समाचार