बहराइच: चोरी की 9 बाइक बरामद, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले की रुपईडीहा पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए चोरी की 9 बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया है। पकड़े गए चोरों के खिलाफ जिले के अन्य थानों में भी बाइक चोरी का केस दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में रूपईडीहा पुलिस शुक्रवार रात में सीमा पर गश्त कर रही थी। रुपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि अपराध निरीक्षक रणजीत यादव, उप निरीक्षक अनिल कुमार और उप निरीक्षक यतीन्द्र सिंह शुक्रवार रात में भारत नेपाल सीमा पर एक वारंटी की तलाश में थे।

इसी बीच अलग-अलग बाइक पर सवार तीन लोग बाबागंज की तरफ से नेपाल सीमा की ओर जाते दिखे। पुलिस टीम को देखकर सभी ने पीछे मुड़कर भागना चाहा। पुलिस ने तीनों को रोककर बाइक के कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सके। पूछताछ के दौरान तीनों ने बाइक चोरी की बात बताई। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया, पूछताछ के दौरान आरोपितों ने थाना क्षेत्र के पचपकड़ी गांव में चोरी की 6 और बाइक रखने और नेपाल बेचने की जानकारी दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अन्य बाइक बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन बाइक पर सवार चोरों की पहचान तौफीक उर्फ संजय पुत्र शहजाद निवासी अली नगर खुर्द नवाबगंज, रमजान उर्फ सरदार पुत्र जुम्मन और मोतीपुर थाना क्षेत्र के राय बोझा चिरौंधा गांव निवासी निर्मल चौहान पुत्र जगदीश के रूप में हुई। यह तीनों बाइक चोरी कर नेपाल में बिक्री करते थे। इनके विरुद्ध कोतवाली देहात, रानीपुर और नवाबगंज थाने में बाइक चोरी का केस दर्ज है।

ये भी पढ़ें- वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, 150 से अधिक वाहन जलकर खाक...मची अफरा तफरी

संबंधित समाचार