बहराइच: चोरी की 9 बाइक बरामद, तीन गिरफ्तार

बहराइच: चोरी की 9 बाइक बरामद, तीन गिरफ्तार

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले की रुपईडीहा पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए चोरी की 9 बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया है। पकड़े गए चोरों के खिलाफ जिले के अन्य थानों में भी बाइक चोरी का केस दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में रूपईडीहा पुलिस शुक्रवार रात में सीमा पर गश्त कर रही थी। रुपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि अपराध निरीक्षक रणजीत यादव, उप निरीक्षक अनिल कुमार और उप निरीक्षक यतीन्द्र सिंह शुक्रवार रात में भारत नेपाल सीमा पर एक वारंटी की तलाश में थे।

इसी बीच अलग-अलग बाइक पर सवार तीन लोग बाबागंज की तरफ से नेपाल सीमा की ओर जाते दिखे। पुलिस टीम को देखकर सभी ने पीछे मुड़कर भागना चाहा। पुलिस ने तीनों को रोककर बाइक के कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सके। पूछताछ के दौरान तीनों ने बाइक चोरी की बात बताई। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया, पूछताछ के दौरान आरोपितों ने थाना क्षेत्र के पचपकड़ी गांव में चोरी की 6 और बाइक रखने और नेपाल बेचने की जानकारी दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अन्य बाइक बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन बाइक पर सवार चोरों की पहचान तौफीक उर्फ संजय पुत्र शहजाद निवासी अली नगर खुर्द नवाबगंज, रमजान उर्फ सरदार पुत्र जुम्मन और मोतीपुर थाना क्षेत्र के राय बोझा चिरौंधा गांव निवासी निर्मल चौहान पुत्र जगदीश के रूप में हुई। यह तीनों बाइक चोरी कर नेपाल में बिक्री करते थे। इनके विरुद्ध कोतवाली देहात, रानीपुर और नवाबगंज थाने में बाइक चोरी का केस दर्ज है।

ये भी पढ़ें- वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, 150 से अधिक वाहन जलकर खाक...मची अफरा तफरी

ताजा समाचार

कासगंज: दो पक्षों में जमकर मारपीट, नाली में गिरा-गिराकर पीटा, वीडियो वायरल
पीलीभीत: चूल्हे की जलती लकड़ी से की पिटाई, आहत विवाहिता ने जहर खाकर की जान देने की कोशिश...FIR
लखीमपुर खीरी: दोस्त को घर में शरण देना पड़ा भारी, मां-बेटे के खाते से निकाले 1.89 हजार रुपए
बहराइच: बुलडोजर से हटाया गया अतिक्रमण, दुकानदारों से वसूला जुर्माना...150 दुकानों के सामने तोड़ा निर्माण
लखीमपुर खीरी: 'हफ्ते भर में अस्पताल संचालक की हो गिरफ्तारी, नहीं तो हिंदू संगठन करेगा आंदोलन'
Kanpur में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार: एसटीएफ ने पेट्रोल पंप से दबोचा, लूटपाट करने के बाद ट्रकों को कटवा देता था, आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमे