अयोध्या: उप जिलाधिकारी की चेतावनी बेअसर, मुसीबत बना बाजारों में सड़क जाम

अयोध्या: उप जिलाधिकारी की चेतावनी बेअसर, मुसीबत बना बाजारों में सड़क जाम

सोहावल, अयोध्या, अमृत विचार। प्रशासन की अनदेखी और व्यापारियों की मनमानी आम आदमी पर भारी पड़ रही है। क्षेत्र की प्रमुख तीनों बाजारों में सड़क जाम की समस्या मुसीबत बन गई है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुचित्तागंज और सोहावल चौराहे को लेकर उप जिलाधिकारी ने स्वयं पहल की थी, पूरे बाजार में दुकान-दुकान जाकर चेतावनी दी और अतिक्रमण न हटाने पर भारी जुर्माने की बात कही।

इसके बावजूद स्थिति नहीं बदली और लगभग एक किलो मीटर की दूरी तय करने में वाहन चालकों को एक घंटे से ज्यादा का समय लग रहा है। यहां तक की पुलिस के वाहन और एंबुलेंस तक को रास्ता नहीं मिलता, कई बार हूटर बजाने पर भी जाम लगा रहता है।
 
बड़ागांव की बाजार, संजय गंज और सोहावल चौराहा अंडर पास पर सुबह से देर रात तक लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। अनियंत्रित वाहनों की घुसपैठ और बाजारों के मध्य पक्की सड़क तक फैले व्यापारियों की दुकानें इसका कारण मानी जाती हैं। 

सोहावल रेलवे क्रॉसिंग का जाम सुचित्तागंज बाजार के जाम में अहम भूमिका अदा करती है। इससे मुक्त कराने के लिए दो दिन उप जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी ने अभियान चलाया। सोहावल चौराहे के कुछ ठेले खोमचे वाले ही हटाए गए बाकी के दुकानदारों ने चेतावनी को अनसुना कर दिया।

वहीं सहालग और पशु बाजारों के चलते अतिरिक्त वाहनों की भीड़ ने इस सड़क जाम को और भीषण बना दिया। वाहनों का सड़क पर जाम इस तरह लगता है कि साइकिल और पैदल रास्ता पार कर पाना भी संभव नहीं रह जाता।

उप जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी ने बताया कि  सोहावल चौराहे पर कुछ अतिक्रमण हटने से राहत मिली है। जल्दी ही बाजार में भी अतिक्रमण हटवाया जाएगा, जिससे बाजार के रोड जाम में कमी आएगी।

ये भी पढ़ें- वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, 150 से अधिक वाहन जलकर खाक...मची अफरा तफरी

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं