अयोध्या: मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- प्रभु श्रीराम के दर्शन कर धन्य हो गया हूं...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अयोध्या के विकास कार्यों को देखा। उन्होंने कहा कि भव्य मंदिर में उद्घाटन के बाद रामलला का दर्शन नहीं हुआ था। प्रभु श्रीराम के दर्शन कर धन्य हो गया हूं। 

संसद भवन में चल रहे विरोध के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित करने के मामले पर विपक्ष को घेरते हुए उन्होंने कहा कि जो कुछ भी मुद्दा है हम चर्चा के लिए तैयार हैं। एक विषय को लेकर सदन ना चलने देना गलत है। संभल मामले पर कहा कि हम पहले भी चर्चा के लिए तैयार थे और आज भी हैं, लेकिन विपक्ष यहां चर्चा भी करना नहीं चाहता। 

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि इसका समाधान किया जाएगा। विपक्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शरद पवार की पार्टी हो या उद्धव ठाकरे की। कांग्रेस पार्टी अपनी स्थिति पर विचार करे कि उसका क्या होगा। इसके साथ ही प्रह्लाद जोशी ने बिहार विधानसभा चुनाव को भी जीतने का दावा किया है।

ये भी पढ़ें- वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, 150 से अधिक वाहन जलकर खाक...मची अफरा तफरी

 

संबंधित समाचार