सहारनपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपी जुबैर को 22 साल बाद किया गिरफ्तार

सहारनपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपी जुबैर को 22 साल बाद किया गिरफ्तार

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की पुलिस ने एक हिंदू नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के आरोपी को 22 साल बाद पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार सहारनपुर से मात्र लगभग एक घंटे की दूरी पर उत्तराखंड राज्य में आरोपी फर्जी कागजात बनवाकर अपना नाम बदलकर रह रहा था। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में 16 जून 2002 को एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को जुबैर नामक युवक द्वारा भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश की किन्तु उसका कुछ पता नहीं चला।

आखिरकार पुलिस ने 22 साल बाद देहरादून के ग्राम झीबरहेडी से आरोपी जुबैर उर्फ विजय पुंडीर (40) को गिरफ्तार कर लिया। जैन ने बताया कि आरोपी 22 साल से देहरादून के ग्राम झीवर हेडी में नाम बदलकर रह रहा था। आरोपी का पहले नाम जुबैर था लेकिन उसने 10वीं और 12वीं की फर्जी मार्कशीट और दस्तावेज तैयार कराकर अपना नाम विजय पुंडीर रख लिया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वह भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का एजेंट बन गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी जुबैर उर्फ विजय मूल रूप से हरिद्वार के ग्राम चुडियाला का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:-Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 20 विशेष ड्रोन 24 घंटे करेंगे निगरानी

 

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं