रायबरेली: डीएम के आदेश पर रोका गया मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का वेतन, जानें वजह
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल का वेतन जिला अधिकारी के आदेश पर रोक दिया गया है। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में तैनात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. प्रदीप अग्रवाल का एक माह का वेतन जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेश से रोक दिया गया है। अस्पताल निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितता के कारण यह कार्रवाई की गयी है।
बताया गया कि हाल ही में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया था जिसमे उन्हें कुछ अनियमितता मिली थी जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश से सीएमएस से स्पष्टीकरण तलब किया गया और सीएमएस का एक माह का वेतन रोक दिया गया है। यह ज्ञात हुआ है कि सीएमएस ने जिलाधिकारी को अपना जवाब भेजा है। जिस पर विचार कर आगे के निर्णय लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:-Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 20 विशेष ड्रोन 24 घंटे करेंगे निगरानी
