कानपुर में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का शहर में आगमन: चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, कुछ इस तरह है सुरक्षा व्यवस्था
प्रस्तावित रूट पर फायर ब्रिगेड व ट्रैफिक पुलिस भी रहेगी अलर्ट
कानपुर, अमृत विचार। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार दोपहर कैंट स्थित सेठ आनंद राम जैपुरिया स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद आईआईटी जाएंगे। शनिवार को उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों व अफसरों को उनकी ड्यूटी के बारे में जानकारी दी गई।
जैपुरिया स्कूल में शनिवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ब्रीफिंग के दौरान उप राष्ट्रपति के चकेरी से कार्यक्रम स्थलों तक जाने वाले रास्तों पर तैनात पुलिस कर्मियों से पैनी नजर रखने को कहा। इस मौके पर जेसीपी कानून व्यवस्था हरीश चंदर, जिलाधिकारी राकेश सिंह, डीसीपी पूर्वी एसके सिंह, डीसीपी पश्चिम राजेश सिंह, डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस तरह सुरक्षा व्यवस्था
- डीसीपी, एडीसीपी व एसीपी स्तर के 33 अधिकारी संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे।
- इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, महिला हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल मिलाकर 2500 कर्मी तैनात रहेंगे।
- क्यूआरटी की छह टीमें, पांच कंपनी पीएसी व फायर ब्रिगेड की टीमें रहेंगी।
- कार्यक्रम स्थल पर मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरा और विशेष सुरक्षा उपकरण लगाए जाएंगे।
- हर रूट के प्वाइंट और कार्यक्रम स्थल पर क्रेन और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद रहेगी।
