मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा : ट्रक में घुसा ऑटो, दंपती समेत तीन की मौत...परिवार में मचा कोहराम
मुरादाबाद। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर विल्सोनिया कॉलेज के पास आगे चले रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे बेकाबू ऑटो उसमें जा घुसा। हादसे में ऑटो चला रहे मझोला निवासी ऑटो चालक, उनकी पत्नी और एक दोस्त की मौत हो गई। जबकि मझोली के मीरपुर निवासी एक अन्य दंपति घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। मौत की खबर से तीनों के परिवार में कोहराम मच गया है।
थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार हनुमान मंदिर वाली गली निवासी शीशपाल सैनी (46 ) ऑटो चालक थे। शनिवार रात वह अपनी पत्नी ओमवती (43), रामपुर के मिलक खानम थाना क्षेत्र के गांव महनागर निवासी दिलीप सिंह (24) हाल निवासी लाइनपार, मीरपुर मझोली निवासी रामगोपाल उर्फ बबलू (30) और उसकी पत्नी लक्ष्मी (28) को लेकर अमावस्या पर गंगास्नान के लिए ब्रजघाट गया था। शनिवार देर रात स्नान करने के बाद ऑटो से ही सभी घर लौट रहे थे। रविवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे ऑटो दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पाकबड़ा थाना क्षेत्र में विल्सोनिया स्कॉलर्स होम स्कूल के पास पहुंचा तो उसके आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। उसके पीछे ऑटो लेकर चल रहे शीशपाल ने ब्रेक लगाकर नियंत्रण करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक ऑटो ट्रक में पीछे से जा घुसा। ऑटो के अगले हिस्से और उसकी छतरी के परखच्चे उड़ गए।

हादसे की सूचना पाकर थोड़ी देर में ही थाना पाकबड़ा प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह और एसआई राजकिशोर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लोगों की मदद से ऑटो में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। इनमें से ऑटो चला रहे शीशपाल सिंह सैनी, उनकी पत्नी ओमवती और दिलीप कुमार की मौत हो चुकी थी। जबकि ऑटो में सवार मझोला के ही मीरपुर मझोली निवासी रामगोपाल उर्फ बबलू और उसकी पत्नी लक्ष्मी गंभीर घायल हो गए थे।
पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को दिल्ली रोड पाकबड़ा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार दोपहर बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर तीनों शव परिजनों को सौंप दिए। दंपति समेत तीन लोगों की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हुई है। मृतक के बेटे की तहरीर पर ट्रक के चालक के खिलाफ पाकबड़ा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढे़ं : केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने साथी पूर्व दरोगाओं के साथ ट्रेनिंग के दिनों की यादें की ताजा
