उन्नाव में इंजन की चिंगारी से लगी आग: चार दुकानें जलकर खाक, पिता-पुत्र झुलसे, लाखों का सामान जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के फोरलेन आजाद नगर के सामने स्थित एक रजाई गद्दे की दुकान में रविवार दोपहर इंजन की चिंगारी से आग लग गई, जिससे आसपास की तीन और दुकानों में भी आग फैल गई। इस घटना में दो लोग झुलस गए, जबकि लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार, चंपापुरवा निवासी राहुल शुक्ला की रजाई गद्दे की दुकान पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे बजे इंजन चल रहा था। अचानक इंजन से निकली चिंगारी रुई में जा पहुंची और रुई धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि राहुल भी उसकी चपेट में आ गए और वह गंभीर रूप से झुलस गए। राहुल के पिता अश्विनी शुक्ला की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान भी आग की चपेट में आ गई और वह भी जलने लगी। 

उन्नाव 22

इसके साथ ही बगल में स्थित आजाद नगर निवासी बसंतु की हेयर कटिंग दुकान और पवन वर्मा की बाइक सर्विस सेंटर भी आग की चपेट में आ गए। देखते ही देखते चारों दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। आग की भीषणता को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह ने घायल राहुल को इलाज के लिए भेजा। 

वहीं, आग बुझाने के लिए पौन घंटे बाद अग्निशमन अधिकारी शिवराम पहुंचे और एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। इस घटना के कारण शुक्लागंज से उन्नाव तक यातायात भी दो घंटे तक प्रभावित रहा, जिससे भीषण जाम लग गया। हालांकि आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया, लेकिन सौभाग्य से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, सिवाय राहुल और अश्विनी शुक्ला के झुलसने के। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- CM Yogi के आदेश का कानपुर में नहीं हो रहा पालन: नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे पर सड़क कम, गड्ढे ज्यादा, अधिकारी नहीं ले रहे मरम्मत कराने की सुध

 

संबंधित समाचार