world AIDS Day : छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार: विकास खण्ड शंकरगढ़ के अंतर्गत नारीबारी क्षेत्र के कोहड़िया ग्राम सभा में स्थित जेपी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रविवार को विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया। रैली को जेपी मेमोरियल हॉस्पिटल व जेपी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर ओपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली कोहड़िया स्थित हॉस्पिटल से होते हुए हर्रो टोल प्लाजा पहुँची। वहां से छात्र छात्राओं की रैली नारीबारी पहुँचकर एड्स के स्लोगन व नारे द्वारा क्षेत्रीय लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर जयघोष द्वारा आमजनमानस को सचेत किया गया। वहीं दूसरी ओर इस रैली को लेकर क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि किसी नर्सिंग विद्यालय से निकलने वाली जागरुकता अभियान की यह पहली रैली है, जिसने एड्स जैसी जानलेवा बीमारी को लेकर आमजनमानस के बीच जागरूकता अभियान चलाया।

कॉलेज के छात्र छात्राओं ने नारीबारी चौराहे पर पहुंचकर एड्स जागरूकता से सम्बन्धित एक नाटक भी प्रस्तुत किया, जिसको देखकर लोगों ने खूब सराहना किया। यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उप निरीक्षक आदित्य सिंह हमराहियों के साथ अपने सीमा क्षेत्र में डटे रहे। उक्त अवसर पर डॉ सत्येन्द्र, डॉ नईम, महेंद्र यादव, प्रधानाचार्या नेहा प्रजापति, प्रबंधक बीके त्रिपाठी आदि  उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News :डिप्टी एसपी निकिता श्रीवास्तव को मिली घूरपुर थाने की कमान

संबंधित समाचार