Kanpur: सोशल मीडिया में रील देखकर महिला को हुआ प्यार, पति व दो बच्चों को छोड़कर आशिक के साथ हुई रफूचक्कर, बोली- अब इसी के साथ बसाउंगी घर...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर बदायूं के युवक की रील देखकर जौनपुर की महिला को उससे प्यार हो गया। दोनों मिलने के लिए घर से भाग गए। महिला की बहन ने जीआरपी सेंट्रल पर शिकायत की, जिसके बाद दोनों बदायूं के पास पकड़े गए। शनिवार को दोनों को स्टेशन लाया गया। जहां पर महिला, पति व बच्चों की जगह प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी रही। इंस्पेक्टर ने दोनों को उनके परिजनों के हवाले किया।

बदायूं का रहने वाला 24 वर्षीय युवक सोशल मीडिया पर रील बनाता है। सेंट्रल जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने बताया कि युवक के वीडियो जौनपुर की एक महिला ने देखे और उस पर कमेंट किया। दोनों के बीच चैटिंग और बातचीत शुरू हो गई। कुछ दिन पहले महिला अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर युवक के साथ चली गई।

महिला की बहन ने उसके सेंट्रल स्टेशन पर आने की संभावना पर जीआरपी थाने में शिकायत की, जिस पर टीम तैयार की गई। दोनों के बीच चैटिंग और कॉल रिकार्ड के आधार पर उनकी लोकेशन मिल गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों को सेंट्रल लाया गया, जहां से उनके परिजनों के हवाले कर दिया। महिला का पति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है।

संबंधित समाचार