पीलीभीत: शादी में गई थी महिला...इधर चोरों ने खंगाल दिया घर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पूरनपुर, अमृत विचार। बेटे के दोस्त की शादी में गई महिला के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। घर में घुसे चोर नकदी और सामान समेट ले गए। पुलिस दिनभर घटना को छिपाने में जुटी रही। 

बता दें कि नगर के मोहल्ला अहमदनगर की शहनाज पत्नी फिरोज अपने बेटे के साथ घर में रहती है। उनके बेटे का दोस्त शेरपुरकलां में रहता है। शनिवार को दोस्त की शादी थी। शहनाज अपने बेटे के दोस्त की शादी में शेरपुर कला गई थी। उनके घर में ताला लगा हुआ था। रात में चोरों ने उनके घर की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और बीस हजार की नकदी चोरी कर ली। सुबह शहनाज अपने घर पर पहुंची। घर का सामान बिखरा देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने महिला के घर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस महिला के घर हुई घटना को छिपाने की कोशिश करती रही। फिलहाल घटना के बाद चोरी को लेकर दहशत बनी रही।

संबंधित समाचार