छत्तीसगढ़: जंगली हाथियों के हमले में एक बछड़े समेत पांच मवेशियों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथियों ने एक गांव में हमला कर एक बछड़े समेत पांच मवेशियों की जान ले ली तथा फसलों को नुकसान पहुंचाया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत पसान परिक्षेत्र के सिरी गांव में रविवार रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और एक बछड़े समेत पांच मवेशियों को मार डाला।

 हाथियों ने यहां खेतों में लगी फसलों और एक घर को भी नुकसान पहुंचाया है। कटघोरा वन मंडल के वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत ने बताया कि रविवार रात जंगली हाथियों का एक दल सिरी गांव पहुंचा और वहां गोविंद सिंह के घर के कोठार में बंधे मवेशियों को मार डाला। 

हाथियों ने सिंह के घर के एक हिस्से को तोड़ दिया है तथा फसलों को नुकसान पहुंचाया है। निशांत ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग का दल मौके पर पहुंचा। उनके अनुसार, मवेशियों की मौत का प्रकरण बनाकर किसान को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि हाथियों के हमले के बाद ग्रामवासी डरे हुए हैं। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है तथा हाथियों पर नजर रखी जा रही है। 

यह भी पढ़ें:-Gonda News: संतोष मिश्रा बने नगर कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक, मनोज पाठक गए मनकापुर

संबंधित समाचार