Moradabad News : महानगर की सड़कें बदहाल, कारोबार भी हुआ ठप...ग्राहक खरीदारी के लिए नहीं आ रहे

स्मार्ट सिटी के कार्य के चलते जीएमडी रोड से लेकर ताड़ीखाना चौराहे तक टूटी हैं सड़कें

Moradabad News : महानगर की सड़कें बदहाल, कारोबार भी हुआ ठप...ग्राहक खरीदारी के लिए नहीं आ रहे

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर स्मार्ट तो नहीं हुआ, सड़कें जगह-जगह बदहाल पड़ी हैं। जीएमडी रोड से ताड़ीखाना तक टूटी सड़कें आम जनमानस के लिए मुसीबत बनी हैं। इन सड़कों पर चलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। स्मार्ट सिटी के कार्य के चलते व्यापारियों के कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। ग्राहक भी खरीदारी के लिए नहीं आ रहे हैं।

महानगर में स्मार्ट सिटी के कार्य के चलते अधिकांश जगहों पर सड़कों की खोदाई कर उसी हालत में छोड़ दी जा रही हैं। छह माह से एक-एक साल तक सड़कें टूटी पड़ी रहती हैं। जिसका खमियाजा क्षेत्रीय लोगों के साथ ही व्यापारियों को भी उठाना पड़ता है। महानगर के जीएमडी रोड से लेकर ताड़ीखाना चौराहे तक आवाजाही और खरीदारी के लिए मुख्य मार्ग है। यहां से हर रोज हजारों वाहन व लोग दिन-रात गुजरते हैं।

मुख्य बाजार होने की वजह से लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं महानगर की घनी आबादी के बीच होने के कारण बच्चों के स्कूल आने-जाने का भी यही रास्ता है। ऐसे में बच्चों व लोगों को चोट लगने का डर बना रहता है। इसके बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। व्यापारी गौरव का कहना है कि शादी का सीजन चल रहा है। पिछले दो माह से सड़कें टूटी पड़ी हैं। इस ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है। इसका असर अब उनके कारोबार पर पड़ रहा है।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चलते पिछले दो माह से सड़कें टूटी पड़ी हैं। जिस वजह से हम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कें टूटी होने से ग्राहक आना नहीं चाह रहे हैं। इससे कारोबार प्रभावित हो रहा है।- गौरव आहूजा, व्यापारी

दो माह से सड़कें टूटी हैं। इस वजह से दुकान पर बैठना भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि धूल अंदर आती है। अगर पानी डालकर मिट्टीह को गीला कर देते हैं,तो लोगों के फिसलने का डर बना रहता है। इससे कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। - गुरजीत सिंह, व्यापारी

जीएमडी रोड से ताड़ीखाना चौक तक सड़क टूटी है। इससे जाम भी लग रहा है। स्कूल की छुट्टी के समय बस और वैन की वजह से घंटों जाम रहता है। जिससे ग्राहक इस तरफ खरीदारी करने के लिए आना नहीं चाहते। - अंकित गगनेजा, व्यापारी

शहर का मुख्य मार्ग होने की वजह से प्रतिदिन हजारों लोग और वाहन गुजरते हैं। सड़क टूटी होने के कारण लोगों को दुर्घटना का भी डर बना रहता है। सड़कें खोद कर छोड़ दी गई हैं लेकिन, कोई कार्य नहीं हो रहा है। अधिकारियों को सड़क जल्द बनवानी चाहिए।- विकास, जीएमडी रोड

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : जर्जर हालत में गागन नदी पर बना पुल, बरेली जैसे हादसे का इंतजार

 

ताजा समाचार

Kanpur में 148 परिवारों से 81 लाख की ठगी: 'टीवी देखकर कमाओ लाखों'...झांसा देकर लोगों को फंसाया, 18 शातिरों पर FIR
शामली एनकाउंटर: STF ने एक लाख के इनामी अरशद व उसके तीन साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया, इंस्पेक्टर भी घायल
Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान