INDW vs AUSW : Megan Schutt की शानदार गेंदबाजी, भारतीय टीम 100 रन पर आउट

INDW vs AUSW : Megan Schutt की शानदार गेंदबाजी, भारतीय टीम 100 रन पर आउट

ब्रिस्बेन। तेज गेंदबाज मेगन शुट्ट (Megan Schutt )की शानदार गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां भारत को पहले महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 100 रन पर आउट कर दिया। शुट्ट ने 19 रन देकर पांच विकेट लिए और भारतीय टीम को 34.2 ओवर में 100 रन पर आउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत की तरफ से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 गेंदों में 23 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले सात ओवरों में ही सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए।

टीम से बाहर की गई शैफाली वर्मा की जगह खेल रही प्रिया पुनिया (03) अपनी वापसी को यादगार नहीं बना पाई। अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (08) ने शुट्ट की बाहर जाती आउटस्विंगर पर विकेट के पीछे कैच दिया। पुनिया बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में शुट्ट की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर कैच आउट हो गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर (17) को तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

रोड्रिग्स बीच में तब तक सहज दिख रही थीं जब तक कि किम ग्राथ ने उन्हें थर्ड मैन पर गेंद पहुंचाने की कोशिश में बोल्ड नहीं कर दिया। भारत का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 62 रन था लेकिन इसके बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। जेमिमा और हरमनप्रीत के अलावा हरलीन देओल (19) और रिचा घोष (14) ही दोहरे अंक में पहुंच पाई। भारत ने अपने अंतिम तीन बल्लेबाज 100 रन के स्कोर पर गंवाए। शुट्ट ने प्रिया मिश्रा को आउट करके अपने करियर में पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। 

भारतीय महिला टीम ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला 
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय तेज गेंदबाज टिटास साधु इस मैच से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेगी। भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। हालांकि, भारत ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 1-2 से हार का सामना किया था और टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम पिछले करीब नौ महीनों से वनडे क्रिकेट नहीं खेली है और उनकी नजरें अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले अपनी टीम को आजमाने पर हैं।

ये भी पढ़ें : राज्य स्तरीय महिला हॉकी के मुकाबले आज से, स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले जाएंगे मुकाबले

ताजा समाचार

कोहरे और धुंध का असर...कानपुर सेंट्रल स्टेशन दूसरे दिन आई बिहार संपर्क क्रांति, 63 ट्रेनें लेट...इतने यात्रियों ने लौटाए टिकट
दुश्मन की हर हरकत की देगा खबर ‘स्वान’ रोबोट...Kanpur IIT के स्टार्टअप महोत्सव अभिव्यक्ति में रक्षा, कृषि क्षेत्र में भविष्य के उत्पादों का प्रदर्शन
मां की दी गई बाइबिल के साथ राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, शपथ ग्रहण समारोह की जगह भी बदली...जानिए
बिहार: राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पटना,  संविधान सुरक्षा सम्मेलन को करेंगे संबोधित
मुरादाबाद : स्वामित्व योजना में घर बैठे पैतृक संपत्ति-खेती आदि का मिलेगा डिजिटल रिकॉर्ड, नहीं होगा विवाद
कानपुर में सेवायोजन विभाग युवाओं को दे रहा ऑफर...आवेदन शुरू, जर्मनी, इजराइल और जापान में मौका, इतने रुपये मिलेगा वेतन