मुरादाबाद : लड़ा रहे थे पंजा, आई चटाक की आवाज और टूट गया हाथ...VIDEO वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवक को पंजा लड़ाना भारी पड़ गया। थाना मझोला इलाके की मियां कॉलोनी में जोर-आजमाइश करते हुए एक युवक का हाथ टूट गया। इस घटना के बाद दोनों पक्षों में विवाद भी हो गया था। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने 60 हजार रुपये में समझौता करा दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

https://www.instagram.com/reel/DDMIlTFu6I7/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

जानकारी के अनुसार, ताकत दिखाने के लिए अक्सर इलाक़े के युवक ज़ोर आजमाइश करते हैं। इसके लिए युवक हज़ारों रुपए की शर्त लगाते हैं। बताया जाता है कि ये खेल रविवार की रात को भी हो रहा था. जिसमें 10 हज़ार रुपये के लिए दो युवकों ने शर्त लगाई थी

बताया जाता है कि रविवार को कासिम नाम का युवक यहां पंजा लड़ाने आया था। 10 हज़ार रुपये के लिए शर्त लगाई थी। जब दूसरे युवक ने जोर देकर कासिम का पंजा गिरना चाहा तभी चटाक की आवाज के साथ उसके हाथ की हड्डी टूट गई। हालांकि, हाथ टूटने से कासिम का पंजा लड़ा रहे दूसरे युवक से विवाद भी हो गया।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : महंगे शौक पूरे करने को बने ऑटो लिफ्टर, प्रापर्टी डीलर का बेटा समेत तीन गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार