Maha Kumbh की अभेद्य सुरक्षा : जल-थल और वायु सेना करेगी मेले की निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार: विश्व के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं  की सुरक्षा को लेकर शासन स्तर से सुरक्षा-व्यवस्था की रणनीति( Security plan) बनाई जा रही है। इसके लिए तमाम केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां अपनी तैयारी में जुटी हुई है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं  की सुरक्षा के लिये जमीन, आसमान और पानी के रास्ते से सुरक्षा का खाका तैयार किया जा रहा है। सभी सुरक्षा एजेंसिंया आपस में मंथन भी कर रही है। 

दरअसल, जनवरी से शुरु होने वाले महाकुंभ को लेकर शासन स्तर से बड़ी तैयारी की जा रही है। महाकुंभ में 30 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं  के आने का अनुमान हैं। श्रद्धालुओं  की सुरक्षा को लेकर आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए  सुरक्षा को लेकर बड़ा प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसमे न्यूक्लियर, रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और एक्सप्लोसिव हमले से बचाव के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम को नरौरा परमाणु केंद्र भेजकर ट्रेनिंग शुरु करा दी गई है। केंद्रीय  एजेंसियों और शासन के आपसी चर्चा के बाद रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर व एक्सप्लोसिव हमले को देखते हुए तैयारी तेज की गई है। इसके लिए डॉक्टरों की टीम को सीबीआरएनई का प्रशिक्षण भी देना शुरु कर दिया गया है।

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों को प्रशिक्षित करने के लिए बुलंदशहर के नरौरा परमाणु केंद्र भी भेजा गया है। इस ट्रेनिंग में 10 डॉक्टरों को भेजा गया है।  इस बारे में जॉइंट डॉयरेक्टर प्रयागराज हेल्थ एंड फैमिली वेल्फेयर डॉक्टर वीके मिश्र ने बताया कि रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर जैसे हमलों को लेकर बड़ी तैयारी की जा रही है। डॉक्टरों को  प्रशिक्षित करने के साथ अस्पतालों में भी कड़ी व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Barabanki, News : वाहन चेकिंग के दौरान DCM चालक ने वन दरोगा को कुचलने का किया प्रयास

संबंधित समाचार