पीलीभीत: अब नहीं होना पड़ेगा परेशान...मेडिकल कॉलेज के वार्डो में रखवाए गए चूहेदान
पीलीभीत, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज के वार्डो में घूम रहे चूहों को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग की जमकर फजीहत हो रही है। इसको लेकर अब प्राचार्य ने एमसीएच विंग के प्रभारी को जवाब तलब किया है। साथ ही वार्डो में टेंडर होने तक वैकल्पिक तौर पर चूहेदान रखने की व्यवस्था की गई है। साथ ही सफाई स्टाफ को भी जमकर फटकार लगाई है।
बता दें कि चार दिन पहले मेडिकल कॉलेज की एमसीएच विंग की तृतीय मंजिल पर बने बाल वार्ड में चूहों के घूमने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में चूहे वहां भर्ती बच्चों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ सामान और दवाओं को भी नुकसान पहुंचाते दिख रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से वार्ड में साफ सफाई कराई गई। इसके अलावा एमसीएच विंग के प्रभारी से जवाब मांगा गया। आखिर वार्ड में इस तरह की अनिमिताएं क्यों बनी हुई है। एमसीएच विंग के अलावा अब समस्त वार्ड में चूहेदान रखवाए गए हैं। ताकि उनको पकड़ा जा सके। हालांकि कॉलेज प्रशासन टेंडर कराने की बात कह रहा है। प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि वार्ड में चूहेदान रखवा दिए गए हैं। पेस्ट कंट्रोल संस्था का चयन करने के लिए टेंडर कराया जा रहा है।