मुरादाबाद: टीएमयू छात्र सुसाइड मामले में सहपाठी छात्रा पर मुकदमा

अतुल तिवारी के पिता की तहरीर दर्ज हुई रिपोर्ट, पुलिस जांच में जुटी

मुरादाबाद: टीएमयू छात्र सुसाइड मामले में सहपाठी छात्रा पर मुकदमा

पाकबड़ा, अमृत विचार। टीएमयू के छात्र द्वारा पंखे से लटक कर आत्महत्या करने के मामले में पिता ने सहपाठी छात्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता का आरोप है कि छात्रा की वजह से ही मेरे बेटे ने आत्महत्या की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में बुधवार को पैरामेडिकल बीआरआईटी के प्रथम वर्ष के छात्र अतुल तिवारी (22) पुत्र स्वतंत्र तिवारी निवासी कमला नगर पांडेपुर जनपद वाराणसी ने न्यू ब्वॉयज हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 210 बी में पंखे के कुंडे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। काफी देर दरवाजा नहीं खुलने पर रूम पार्टनर आदित्य सिंह ने इसकी सूचना वार्डन को दी थी। उसके बाद इसकी सूचना टीएमयू प्रशासन को दी गई। तब टीएमयू प्रशासन ने दरवाजा तोड़कर देखा था तो उसका सब फंदे से लटका हुआ था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए थे। इसकी सूचना परिजनों को दी गई थी। गुरुवार की सुबह पहुंचे परिजनों ने टीएमयू में जानकारी की तो पता चला कि उसकी सहपाठी परी जैन उसे आए दिन टॉर्चर करती थी। जिसकी वजह से वह बहुत ज्यादा परेशान हो गया था और उसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। पिता ने तहरीर में बताया कि मेरे बेटे की मौत उसके क्लास की ही सहपाठी परी जैन की वजह से हुई है। वह रोजाना उसे बहुत ज्यादा परेशान एवं टॉर्चर करती थी जिसकी वजह से मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली। पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिता स्वतंत्र तिवारी ने बताया कि हमें टीएमयू से सूचना गई थी कि तुम्हारे बेटे ने आत्महत्या कर ली है। अब हम चाहते हैं कि पुलिस मामले की जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई करे और जो भी दोषी हो उनको बख्शा नहीं जाए। शाम को परिजन पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को अपने साथ वाराणसी ले गए।

ताजा समाचार

मां की दी गई बाइबिल के साथ राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, शपथ ग्रहण समारोह की जगह भी बदली...जानिए
बिहार: राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पटना,  संविधान सुरक्षा सम्मेलन को करेंगे संबोधित
मुरादाबाद : स्वामित्व योजना में घर बैठे पैतृक संपत्ति-खेती आदि का मिलेगा डिजिटल रिकॉर्ड, नहीं होगा विवाद
कानपुर में सेवायोजन विभाग युवाओं को दे रहा ऑफर...आवेदन शुरू, जर्मनी, इजराइल और जापान में मौका, इतने रुपये मिलेगा वेतन
Ranji Trophy : पंजाब के खिलाफ रणजी मैच से बाहर हो सकते हैं केएल राहुल, जानिए क्यों? 
कानपुर में चार करोड़ लेकर भागी चिप्सकेव ग्लोबल कंपनी: ज्यादा मुनाफे का लालच देकर कराया निवेश...रुपये वापस मांगने पर मोबाइल बंद कर हुआ फरार