Amrit Vichar Impact: प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधायक व प्रमुख को नहीं किया था आमंत्रित, नोटिस जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मवई/अयोध्या, अमृत विचार। मवई ब्लॉक में 3 दिसम्बर से 5 दिसंबर तक 51 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व महिला स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्य को ग्रामीण पेयजल योजना के विभिन्न घटक से सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधायक और ब्लॉक प्रमुख न बुलाए जाने को लेकर जिम्मेदारों को नोटिस जारी की गई है। इसे लेकर 'अमृत विचार' में शुक्रवार के अंक में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी ने नोटिस जारी कर दी है।   

बता दें कि प्रशिक्षण के उद्घाटन और समापन दोनों को जन प्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाना था लेकिन किसी को आमंत्रित नहीं किया गया था। जिसको लेकर ब्लॉक प्रमुख मवई राजीव कुमार तिवारी और विधायक रामचंद्र यादव ने नाराजगी जताई थी। खबर का संज्ञान लेते हुए मवई खंड विकास अधिकारी भावना यादव ने जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में न बुलाने की शिकायत पर एडीओ पंचायत अनुपम शर्मा को नोटिस जारी किया है। 

cats
शुक्रवार के अंक में अमृत विचार में प्रकाशित खबर

 

इस सम्बंध में ब्लॉक प्रमुख मवई राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि मवई ब्लॉक के जिम्मेदार सरकार की मंशा पर पानी फेरने में जुटे हैं। इसकी शिकायत अधिकारियों से की जाएगी। वहीं विधायक रामचंद्र यादव ने भी कार्यक्रम की कोई जानकारी न होने पर कहा कि सरकार की मंशा पर पानी फेरने वालों को कतई बक्शा नहीं जाएगा। इस संबंध में मवई खंड विकास अधिकारी भावना यादव ने बताया कि एडीओ पंचायत के विरुद्ध नोटिस जारी की गई है।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री फडणवीस, उपमुख्यमंत्री शिंदे और पवार ने विधानसभा सदस्य के रूप में ली शपथ

संबंधित समाचार